#Breaking: हरदुआगंज पुलिस ने फायरिंग की घटना में बदलवा दीं तहरीर, खुद की कमी छुपाकर 7 के खिलाफ दर्ज किया मुक़दमा

Aligarh Media Desk


अलीगढ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज। कस्बे में शुक्रवार की दोपहर को करीब ढाई बजे शहर के एक उद्यमी की कार पर दीनदहाड़े हमलावर फायरिंग करते हैं, और फरार हो जाते हैं। हालांकि किसी को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को यकीन था कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पूरी घटना साफ हो जाएगी। लेकिन पुलिस की बेचैनी तब बढ़ी, जब हाईवे पर लगे पूरे 65 कैमरे खराब निकले। अब पुलिस हाईवे किनारे की फैक्टरियों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालेगी। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन कैमरों की रेंज हाईवे तक होगी या नहीं।

इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने बड़ा खेल कर दिया| पुलिस ने पहली तहरीर को ही बदल दिया| जिसमें पुलिस पर सवाल खड़े हो रहें हैं| पहली तहरीर जो उद्यमी ने दीं थी उसमे 21 नवम्बर की इस बात का जिक्र था जिसमे झगडे की शिकायत पुलिस को देने का जिक्र था, उस तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं हुईं और अगले दिन फायरिंग की घटना हो गई| 

... ये थी पुरानी तहरीर-

महोदय श्री निवेदन यह है कि प्रार्थी सुयश सक्सेना पुत्र स्व राकेश सक्सेना निवासी डी 4 एकता नगर थाना क्वार्सी अलीगढ़ का रहने वाला है। प्रार्थी ने एक‌ किता प्लाट रकवा लगभग 25 वर्गगज रामघाट रोड वैरामगड़ी बम्बे के पास खरीदा है। जिन पर प्रार्थी निर्माण कार्य करा रहा था तो दि० 21/11/24 को वीरपालसिंह दिवाकर डा. रामसिंह नि० हरदुआ देहात अपने साथ 20 से 25 अज्ञात व्यक्तियों को लेकर आये और चौथ बसूली की मंशा से निर्माण कार्य को रुकवा दिया जिसका विरोध किया तो जान से मरवाने की धमकी दी और निर्माण कार्य को रुकवा कर प्रार्थी की लगी हुयी दीवार को गिरवा दिया और जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाने में दीं |आज दिनाँक 22/11/24 को लगभग २:३० बजे प्रार्थी अपनी गाड़ी से UP8ICR 8484 से अपनी फैक्ट्री से बड़ौदा बैंक कार्य से जा रहा था मेरे साथ गाड़ी में विक्रान्त चौधरी ५० लव चावू व लव केश डा० राजन सिंह राजन सिंह व शेषर डा० राजकुमार शर्मा भी थे। प्रार्थी सभी के साथ ताला नगरी बिजलीघर के पास ही पहुँचा था कि तभी टाइ‌गर गिरोह का..... Xxxx 


 ...बदली गई तहरीर जो दर्ज की गई हैं

नकल तहरीर हिन्दी वादी सेवा मे श्रीमान थाना प्रभारी थाना हरदुआगंज अलीगढ महोदय जी निवेदन यह है कि प्रार्थी सुयश सक्सैना S/O राकेश सक्सैना नि0 डी0 4 एकता नगर थाना क्वार्सी अलीगढ का रहने वाला हूँ। प्रार्थी ने एक प्लाट बैरामगढी बम्बा के पास रामघाट रोड हरदुआगंज में खरीदा है। जिस पर निर्माण कार्य कर रहा था । तो वहाँ पर वीरपाल S/O राम सिह नि० हरदुआ देहात व सुनील सिह S/O प्रथ्वी सिह व हेमू S/O भोलम्बर तथा रोहित व आशू योगेश S/O रमेश नि0 सपेरा भानपुर तथा अजय RAF रोड और 5,6 अज्ञात व्यक्ति आये और निर्माण कार्य को अपना प्लाट बताते हुये रुकवाने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे पुलिस को शिकायत की गयी तो वहाँ जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये फिर प्रार्थी अपनी फैक्ट्री से गाडी स0 UP 81 CR 8484 से अलीगढ की तरफ जा रहा था तो उक्त लोग पहले से घात लगाये हुये थे। कि प्रार्थी ताला नगरी वाले पेठ चौराहे पर पहुँचा ही था कि प्रार्थी के ऊपर जान लेवा हमला तमन्चे से जान से मारने की नीयत से गोली चला दी गोली गाडी के शीशे से निकलकर गयी प्रार्थी बाल बाल ही बचा और प्रार्थी के साथ गाडी मे शेखर S/O राजकुमार शर्मा व विक्रान्त चौधरी S/O लवबाबू तथा लवकेश चौधरी S/O राजन सिह आदि लोग भी थे प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करे। आपकी अति कृपा होगी। दि0 22/11/24 एसडी अंग्रेजी अपठनीय प्रार्थी सुयश सक्सैना S/O राकेश सक्सैना नि0 डी0 4 एकता नगर थाना क्वार्सी अलीगढ मो० न0-98375XXXXX नोट मै है0 का0 1144 अनिल कुमार प्रमाणित करता हूँ कि तहरीर की नकल शब्द व शब्द अंकित की गयी है।

#भाजपा की आंधी में साईकिल में हुआ बस्ट, भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर की धमाकेदार जीत