सपा प्रत्याशी चारु कैन को दी अड़तीस हजार वोटों से करारी शिकस्त
चंचल वर्मा, अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ । खैर विधानसभा क्षेत्र में कमल दल के योद्धा ने अपनी जीत का परचम लहराया है,इतना ही नहीं यहां पर भाजपा के टिकिट पर चुनाव लड़े पूर्व सांसद स्व.राजवीर दिलेर के पुत्र सुरेंद्र दिलेर ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी चारु कैन को 38251वोटों से पराजित करके विधान सभा खैर में एक बार फिर कमल खिला दिया।
सूत्रों की मानें तो इस विधानसभा में विधायक अनूप प्रधान के सांसद बन जाने के बाद ये पद रिक्त चल रहा था और यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए दिवंगत पूर्व सांसद के पुत्र को चुनाव लड़ने का मौका दिया।वहीं मतगणना के 31वें और निर्णायक राउंड में भाजपा के सुरेंद्र दिलेर को कुल 99929 वोट मिले और सपा प्रत्याशी चारु केन को 61678 वोट मिले जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ.पहल सिंह को 13341वोट मिले।वहीं इस पूरे चक्र में बीजेपी प्रत्याशी 38251 वोटों से विजयी हुए।खास बात ये है कि विधानसभा 71 खैर से विधायक बने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने विधानसभा की जनता का आभार व्यक्त किया है और कहा कि भाजपा पार्टी सबका साथ सबके विकास के लिए तत्पर खड़ी है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर की जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल देखा गया और सुरेंद्र दिलेर जिंदाबाद के नारों से पूरा मतगणना स्थल गूंज उठा।
➡यूपी-यूपी विधानसभा उपचुनाव में NDA 7 सीट जीती
गाजियाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा जीते, बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 मतों से जीते, मीरापुर से RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल 30426 वोट से जीतीं, फूलपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल जीते, बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल 11305 वोटों से जीते, खैर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 38,251 से जीते, कुंदरकी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह जीते, सीसामऊ और करहल सीट पर सपा ने जीत दर्ज की, सीसामऊ से नसीम सोलंकी 8629 वोटों से जीतीं
करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव जीते, करहल से तेज प्रताप यादव 14704 वोटों से जीते, मझवां सीट से BJP प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या जीतीं, BJP प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या 4936 वोट से विजयी, कटेहरी सीट से BJP प्रत्याशी धर्मराज निषाद जीते