#ख़बर_का_असर: DM ने धनीपुर मंडी में खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Aligarh Media Desk
0


डीएम के निर्देश पर गुरूवार को जुलूपुर सिंहौर, धनीपुर एवं भोपतपुर सोसाइटी पर भी होगा डीएपी का वितरण

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा धनीपुर मण्डी परिसर में संचालित खाद कृभको वितरण केंद्र का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में डीएपी एवं अन्य फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध हैं जिनकी सभी वितरण केंद्रों पर निरंतर आपूर्ति कराई जा रही है। उन्होंने किसानों बन्धुओं से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि अनावश्यक स्टॉक न करें, डीएपी की आपूर्ति निरंतर होती रहेगी। 

निरीक्षण के दौरान 25 मीट्रिक टन (500 बैग) डीएपी की उपलब्धता का वितरण सुचारू ढ़ंग से होता पाया गया। केंद्र पर किसान बन्धुओं की अत्यधिक भीड़ के चलते डीएम ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि धनीपुर के आसपास की सहकारी समितियों के माध्यम से भी कृभको को आवंटित डीएपी का वितरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। जिला कृषि अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया है कि गुरूवार को जुलूपुर सिंहौर, धनीपुर एवं भोपतपुर सोसाइटी के माध्यम से भी डीएपी का वितरण कराया जाएगा। उक्त तीनों केंद्रों पर 25-25 मीट्रिक टन डीएपी पहुॅचाई जा रही है। 

-----

                                                

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)