अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ| रिटर्निंग ऑफिसर 71-खैर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महिमा राजपूत ने बताया है कि धनीपुर मंडी में 04 नवम्बर से चल रहे ईवीएम कमीशनिंग का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से निर्वाचन संपन्न कराने की श्रंखला में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुरूवार को 01 बजे रैण्डमली 05 प्रतिशत ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से 1000 वोट डालकर मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करते हुए इनके इलैक्ट्रॉनिक परिणाम का मिलान वीवीपैट की पेपर स्लिप से किया जाएगा।
BJP जिला पंचायत अध्यक्ष की फैक्टरी से चोरी, नम्बर बढ़ाने के लिए पुलिस ने कर दी ये हरकत...
आर0ओ0 71-खैर विधानसभा महिमा राजपूत ने प्रत्याशियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं से अपील की है कि वह ससमय धनीपुर मण्डी पहुॅचकर मॉक पोल की प्रक्रिया में प्रतिभाग कर उसे देख व समझ सकते हैं। उन्होंने बताया है कि 20 नवंबर को मतदान के लिए 19 नवंबर को पोलिंग पार्टियां धनीपुर मंडी से ही रवाना की जाएंगी।