अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए 19 नवंबर को धनीपुर मंडी से मतदान टोलियां खैर विधानसभा में स्थापित 426 बूथों पर पहुंचेंगी मतदान 20 नवंबर होगा। मतगणना 23 नवंबर को धनीपुर मंडी में होगी। गुरुवार को कलैक्ट्रेट सभागार में एडीएम न्यायिक एवं प्रभारी पोस्टल बैलेट अखिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में इटीपीबीएस मतों की गणना के लिए एआरओ, सुपरवाइजर्स, गणना सहायकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में सेवा निर्वाचकों के पोस्टल बैलट पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करने की बारीकियों के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
एडीएम ने मतगणना सुपरवाइजर्स एवं गणना सहायकों को भारत निर्वाचन आयोग से जारी गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण चरण होता है। गणना में जरासी त्रुटि संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को ध्वस्त कर सकती है। गणना के दौरान अनुशासित रहते हुए मतों की गिनती का कार्य पूरी सावधानी से करें।
एडीएम न्यायिक अखिलेश कुमार ने पोस्टल बैलेट गणना प्रक्रिया के बारे में बताया कि सबसे पहले गणना कार्मिक लॉगिन आईडी करने के उपरांत फार्म 13सी या कवर लिफाफे के ऊपर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे, फिर कवर लिफाफा को फाड़ेंगे, उसमें 13ए (घोषणा पत्र) निकलेगा, जिसमें अंकित दो क्यू आर कोड को स्कैन किया जाएगा। फिर 13बी (मतपत्र) में लगे बारकोड को स्कैन किया जाएगा। तीनों प्रपत्र पर लिखे सीरियल नम्बर को गणना कार्मिक अनिवार्यता से अंकित करेंगे। 13 सी, 13 ए और 13 बी को स्कैन करने के उपरांत मतपत्र को उसी प्रकार से रख कर हरे रंग की टोकरी में रख देंगे। अस्वीकृत मतपत्र लाल रंग की टोकरी में रखे जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अस्वीकृत मतपत्र बिना एआरओ से अनुमति प्राप्त कर लाल टोकरी में नही रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना ईवीएम में पड़े मतों की गणना से पहले ही पूरी की जाएगी। अखिलेश कुमार ने बताया कि अभी तक 78 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं, जिनकी गणना के लिए 14 टीम बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना आरओ टेबल पर पृथक से की जाएगी। डाक मतपत्रों की गणना के लिए 14 टेबल पर स्कैनिंग का कार्य होगा, जिस पर एक प्रत्याशी का एक ही एजेंट उपस्थित रहेगा।
अनुपस्थित 24 मतदान कार्मिकों 16 नवंबर को प्रशिक्षण लेने का अंतिम अवसर
प्रशिक्षण न लेने की दशा में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में होगी कार्यवाही
अलीगढ मीडिया डिजिटल,अलीगढ: जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी0 ने अवगत कराया है कि खैर विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए नौरंगीलाल इंटर कॉलेज में चल रहे मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में अब तक कुल 24 प्रशिक्षणार्थी अनुपस्थित रहे हैं।
उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों को अंतिम अवसर देते हुए निर्देशित किया है कि वह 16 नवंबर को अपरान्ह 2ः30 बजे से 5 बजे तक नौरंगी लाल राजकीय इंटर कॉलेज में अपनी उपस्थित दर्ज कराकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त कर लें। अन्यथा की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओ में संबंधितों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।