वन बिभाग के बीट प्रभारी अब घूस लेकर ले रहे है पेड़ कटवाने का जिम्मा
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, इगलास|खुलेआम घूसखोरी और कानून की धज्जियाँ उड़ाते वन विभाग का बीट प्रभारी का वीडियो वायरल हों रहा है|मामला अलीगढ के इगलास क्षेत्र के कांडुली के बन बिभाग बीट प्रभरी राजकुमार क़ुमार शर्मा जो की माकरोल निवासी है और अभी फिलाहल पौधशाला पर माली के तौर पर तैनात है पर्यावरण की रक्षा का जिम्मा उठाने वाले इस अधिकारी को रिश्वतखोरी, धमकाने और शराबखोरी करते देखा गया हैं|
आप देख सकते है कैसे ये बन बिभाग का अधिकारी घूस लेकर पेड़ों की कटाई का जिम्मा खुद संभाल रहा है|वन विभाग का एक माली, वर्दी पहनकर, लोगों को धमकाते हुए रिश्वत वसूलते देखा गया। घूसखोरी के अलावा, इस अधिकारी की एक और शर्मनाक हरकत सामने आई है। राजकुमार शर्मा को वर्दी में, ड्यूटी के दौरान शराब पीते हुए देखा गया जिससे साफ़ होता है कि कैसे ये अधिकारी कानूनों की धज्जियाँ उड़ा रहा है |
यह घटना केवल राजकुमार शर्मा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करती है|हमारे देश में सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सख्त कानून बनाए हैं, लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो उन कानूनों का क्या महत्व? अब देखना होगा सरकार द्वारा इन आरोपों को घंभीरता से लेते हुए बन बिभाग के राजकुमार शर्मा जैसे भ्रष्ट अधिकारि पर कार्रवाई होगी या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा?
अगर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो यह न केवल पर्यावरण के लिए खतरा है, बल्कि आम जनता का सरकार से भरोसा भी खत्म कर देगा|