अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: जनपद अलीगढ़ में मनीष शर्मा नाम के लॉ स्टूडेंट ने विजयगढ़ पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी बाइक को थाने में बंद कर लिया और बाद में पेट्रोल निकालने का आरोप लगाया। स्टूडेंट के अनुसार, नंबर प्लेट टूटी होने के कारण पुलिस ने उसकी बाइक को बंद किया। जब वह कागजात लेकर थाने पहुंचा, तो उसने देखा कि बाइक की टंकी का लॉक टूटा हुआ था और उसमें से पेट्रोल पूरी तरह से निकाल लिया गया था।
पीड़ित छात्र नें थाने के बाहर से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके विजयगढ़ थाना पुलिस पर यह गंभीर आरोप लगाये है| वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जाँच सीओ को सौंप दीं गई हैं|
वहीं कोतवाली प्रभारी विजयगढ़ से अलीगढ मीडिया डिजिटल में मामले पर जानकारी की तों बताया कि कोतवाली परिसर में बंदरों का आतंक हैं, बंदरों नें बाईक की टंकी का लॉक तोड़दिया था जिससे पैट्रोल बिखर गया होगा| पुलिस नें टूटी टंकी को भी सही कराकर दिया था| आरोप बेबुनियाद हैं|