अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, बुलंदशहर| शिकारपुर में एक पति ने अपनी पत्नी और उसके साथियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि एनएचएम में आशा वर्कर की नौकरी लगते ही पत्नी ने पति को छोड़ दिया और दबंगों से धमकियां दिलवा रही है। मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले का हैं|
अलीगढ मीडिया डिजिटल को मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित कामिल ने बताया कि नौ साल पहले संभल की रहने वाली इमराना से शादी हुई थी। दोनों के 5 और 7 साल के दो बच्चे हैं। पिछले साल सितंबर में पत्नी ने वन स्टॉप सेंटर में झूठी शिकायत दर्ज कराई। पति के समझाने के बावजूद वह घर नहीं लौटी। कामिल ने बच्चों की खातिर 7 महीने तक संभल में किराए के मकान में रहकर मजदूरी की, लेकिन पत्नी के भाई और भतीजे ने उसे वहां से भगा दिया|
पति ने पुलिस से की शिकायत
पीड़ित का आरोप है कि अब पत्नी तलाक की मांग कर रही है। 8 जनवरी को संभल के दबंग आदिल खान और फरहत खलील ने फोन कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के पास इन धमकी भरे कॉल्स की रिकॉर्डिंग मौजूद है। पहासू थाना प्रभारी रामफल सिंह ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।