एक रूपये में स्वच्छता मॉडल के लिए Aligarh की इन 20 ग्राम पंचायतों की हुईं तारीफ

Aligarh Media Desk
0


डीएम ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण में टॉप 20 ग्राम पंचायतों के प्रधान व सचिव के साथ की बैठक

अलीगढ़ के "01 रूपये में स्वच्छता’’ मॉडल पर हुई चर्चा

स्वच्छता के क्षेत्र में अब तक हुए कार्य सराहनीय, बेहतर को बेहतरीन बनाया जाए

-विशाख जी0, डीएम, अलीगढ़।

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बेहतर कार्य करने वाली 20 ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम प्रधानों के साथ आहुत की गई। डीएम ने जिले में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण एवं स्वच्छता शुल्क जमा किए जाने के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से जिले में अब तक लगभग 50 लाख रूपये की धनराशि स्वच्छता शुल्क के रूप में एकत्रित की गई है जोकि प्रदेश ही नहीं देश भर में एक अनूठी मिसाल है। उन्होंने कहा कि अभी भी ऐसी कई ग्राम पंचायतें हैं जहां और अधिक कार्य किए जाने की आवश्यकता है, पंचायत सचिव ध्यान दें। 

डीएम ने अभियान की सफलता के लिए "01 रूपये में स्वच्छता’’ टैगलाइन निर्धारित करते हुए कहा कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण और स्वच्छता शुल्क एक-दूसरे के पूरक हैं, इसे जनसहभागिता से सुनिश्चित किया जाए। प्रधान व सचिव मिलकर अब तक किए गए कार्यों को और बेहतर बनाएं, आप द्वारा स्थापित मापदण्डों पर अन्य प्रदेशों के साथ भारत सरकार द्वारा ग्रामों में विजिट किया जाएगा, ऐसे में और बेहतर करने के लिए हमेशा तत्पर रहें और अधिक से अधिक परिवारों को इससे आच्छादित करें। उन्होंने शत-प्रतिशत स्वच्छता शुल्क देने वाले मौहल्लों में पुरस्कार स्वरूप स्ट्रीट लाईट व अन्य अवस्थापना संबंधी कार्य कराने के निर्देश ग्राम प्रधानों व सचिवों को दिए ताकि अन्य लोग इससे प्रेरित हो सकें। उन्होंने आबकारी दुकानों, अस्पताल, पेट्रोल पंप, मैरिज होम, बैंक, स्कूल एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से स्वच्छता शुल्क प्राप्त न होने पर बीडीओ के माध्यम से संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश निर्गत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों व सरकारी संपत्ति पर कूड़ा न डाले यह सुनिश्चित किया जाए और स्वच्छता शुल्क संग्रहण में अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों के अनुभवों को अन्य ग्रामों में साझा करते हुए उनको उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाए। 


जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की सफलता में आरआरसी सेंटर सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं, इनको जाली या बाउण्ड्रीवाल से कवर्ड कर और अधिक प्रभावशाली बनाते हुए नियमित रूप से संचालित रखा जाए। उन्होंने सभी सेंटर के अंदर इंटरलॉकिग एवं खडंजा के साथ ही मुख्य मार्ग से सेंटर तक पहुॅच मार्ग भी बनाए जाने के निर्देश दिए ताकि कूड़ा संग्रहण वाहन सुगमता से आ-जा सके। उन्होंने कहा कि आरआरसी सेंटर से निकलने वाले प्लास्टिक वेस्ट को चण्डौस एवं लोधा में बने एफआरएफ सेंटर तक पहुॅचाया जाए और अन्य वेस्ट का बाजार में समुचित रूप से विक्रय किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा लोधा एवं चण्डौस में स्थापित एफआरएफ केंद्रों का संचालन स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामों में कूड़ा संग्रहण वाहन का रूट चार्ट, रोस्टर एवं समय निर्धारित कर अधिक से अधिक घरों से कूड़ा संग्रहण किया जाए। उन्होंने बताया कि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण की मॉनिटरिंग के लिए जल्द ही एक एप विकसित किया जा रहा है। एप के माध्यम से उठाए जाने वाले कूड़े की फोटो एवं कार्यों की निगरानी की जाएगी जिससे उसके ऑनलाइन अभिलेखीकरण में मदद एवं पारदर्शिता होगी। 


स्वच्छता शुल्क संग्रहण में टॉप 20 ग्राम पंचायत:

सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि अब तक अबराबाद की ग्राम पंचायत जिरौली हीरासिंह में 2 लाख 66 हजार, गोपी में 01 लाख 46 हजार, इगलास के साथिनी में 01 लाख 62 हजार, कारस में 01 लाख 98 हजार, जवां के छेरत सुड़ियाल में 38 हजार 800, साथा में 98 हजार 700, गोधा में 67 हजार 600, चण्डौस के रामपुर शाहपुर में 47 हजार 500, खैर के गौमत में 01 लाख 18 हजार, अरनी में 63 हजार 700, टप्पल के भरतपुर में 19 हजार 700, गंगीरी के धनसारी में 99 हजार 400, बरला में 81 हजार 400, बिजौली के दादों में 47 हजार 300, लोधा के ताजपुर रसूलपुर में 53 हजार 400, गोंडा के तलेसरा में 90 हजार, गोरई में 96 हजार, अतरौली के जिरौली धूमसिंह में 88 हजार, धनीपुर के हरदुआगंज देहात में 97 हजार एवं बुढ़ासी में लगभग 64 हजार रूपये की धनराशि स्वच्छता शुल्क के रूप में एकत्रित हुई है। 

बैठक में प्रभारी डीपीआरओ मोहम्मद राशिद, समस्त बीडीओ, पंचायत सचिव एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर उपस्थित रहे। 

----

                                                                           

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)