जिलाधिकारी ने नुमाइश की तैयारियों को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण
पुस्तक मेले में नए लेखकों एवं ज्ञानवर्धक साहित्य को प्रमुखता दी जाए
कृषि कक्ष एवं उद्योग कक्ष की तैयारियों का लिया जायजा
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: जिलाधिकारी ने 02 फरवरी से प्रस्तावित अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को नुमाइश मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सर्वप्रथम कृष्णांजलि नाट्यशाला का निरीक्षण कर उसकी साज-सज्जा, लाइट एवं साउण्ड व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधूरी तैयारियां पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी कार्य समय से पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। डीएम ने दरबार हॉल में लगाए जाने वाले पुस्तक मेले को और अधिक भव्य एवं सार्थक बनाने के लिए बीएसए को निर्देशित किया कि नए लेखकों एवं ज्ञानवर्धक साहित्य को इसमें प्राथमिकता दी जाए।
जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण नुमाइश परिसर के भ्रमण के उपरांत कोहिनूर मंच का रूख किया, वहां पर रंगाई-पुताई एवं अन्य कार्य होते हुए मिले। जिस उन्होंने प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी एवं एडीएम सिटी को निर्देशित किया कि सभी मंचों को साज-सज्जा एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करा ली जाएं। उन्होंने कृषि कक्ष की तैयारियों के संबंध में उप कृषि निदेशक यशराज सिंह एवं उद्योग कक्ष के संबंध में प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बृजेश यादव से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि कृषि से संबंधित विभागों से समन्वय कर सभी स्टॉल्स एवं दुकानों को समय से लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्योग कक्ष की तैयारियों को लेकर निर्देशित किया कि उद्यमियों से वार्ता कर विभागीय योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय दुकानदारों के उत्पादों का प्रदर्शन किया जाए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राकेश कुमार सिंह, एक्सईएन पीडब्लूडी संजीव पुष्कर, सहायक आयुक्त उद्योग बृजेश यादव, नुमाइश बाबू अर्पित शर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
----