![]() |
(फोटो: अलीगढ मीडिया डिजिटल) |
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, लोधा|थाना लोधा व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग की टीमों ने ई-रिक्शा चालक की हत्या में मुख्य हत्यारोपी सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार किये है, पुलिस नें इनके कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस, बैटरी, टिर्री के पुर्जे सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की हैं| अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गभाना संजीव कुमार तोमर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लोधा अंकित कुमार के नेतृत्व में गठित थाना पुलिस व क्रिमिनल इंटेजीजेस विंग की संयुक्त टीमों ने जनपद में लगे लगभग 800-900 कैमरा (सीसीटीवी) का गहनता से अवलोकन व मुखविरों से सामजस्य करते हुए थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 320/24 धारा 103(1)/309(4)/317(2) बी0एन0एस0 का सफल अनवारण किया गया |
अभियोग में संलिप्त अभियुक्तगण 1.गौरव पुत्र संजय सिंह निवासी बैंक कालौनी खैर बाईपास रोड थाना बन्नादेवी जिला अलीगढ, 2. अरविन्द पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बरहद थाना विजयगढ जिला अलीगढ हालपता बैंक कालोनी खैर बाईपास रोड थाना बन्नादेवी अलीगढ़ को मुखविर की सूचना पर गगन स्कूल से 800 मीटर पहले थाना लोधा से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर नं0 UP81DH8653 व एक अवैध पिस्टल 32 बोर व एक खोखा कारतूस 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर व लूट का बरामद माल दो अदद बैटरी ( टिर्री की ) ,टिर्री के पुर्जे, दो सॉकर, चार टायर, एक मोटर, एक धुरा, टिर्री का मीटर, एक हैंडिल व टिर्री की वाइरिंग आदि बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 5/25/27 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.गौरव पुत्र संजय सिंह निवासी बैंक कालौनी खैर बाईपास रोड थाना बन्नादेवी जिला अलीगढ़
2.अरविन्द पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बरहद थाना विजयगढ जिला अलीगढ हालपता बैंक कालोनी खैर बाईपास रोड थाना बन्नादेवी अलीगढ़
बरामदगी-
घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल स्पलेण्डर नं0 UP81DH8653 व एक अदद देशी पिस्टल 32 बोर व एक खोखा कारतूस 32 बोर व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर सील सर्व मुहर मय नमूना मुहर व दो अदद बैटरी ( टिर्री की ) ,टिर्री के पुर्जे दो शोकर,चार टायर,एक मोटर,एक धुरा,टिर्री का मीटर,एक हैंडिल व टिर्री की वाइरिंग आदि
👉गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
1. थानाध्यक्ष श्री अंकित सिंह थाना लोधा
2. व0उ0नि0 श्री रमेश चन्द्र
3. कां0 1138 विटटू राणा
4. कां0 2364 अमित कुमार
5. कां0 2145 हिमान्शू
6. हे0कां0 1174 जितेन्द्र गर्ग -(स्वाट/CIW )
7. कां0 1172 अंकुश डवास -(स्वाट/CIW )
8. कां0 1506 गौरव चौधरी - (स्वाट/CIW )