सुचारू यातायात के लिए प्रमुख मार्गों को अतिक्रमणमुक्त कराया जाए: कमिश्नर

Aligarh Media Desk
0


मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

सड़क दुर्घटनाओं को न्यून करने के लिए रिफ्लेक्टिंग टेप, साइनेज समेत अन्य सुरक्षा संबंधी कार्य सुनिश्चित किए जाएं

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : नवागत मण्डलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय सड़क सुरक्षा की बैठक आहुत की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सर्दी का मौसम है जिसमें धुंध व कोहरा बढ़ जाता है, ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं को न्यून करने के लिए रिफ्लेक्टिंग टेप, साइनेज समेत अन्य सुरक्षा संबंधी कार्य सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि विगत 01 जनवरी से सड़क सुरक्षा माह संचालित है ऐसे में वाहन चालकों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि उनको सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की समुचित जानकारी हो सके। 

कमिश्नर ने शहर की यातायात व्यवस्था की समीक्षा में पाया कि रामघाट रोड स्थित ओएलएफ स्कूल के आसपास छुट्टी के समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इस पर उन्होंने एसपी यातायात मुकेश उत्तम को छुट्टी के समय अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ ही स्कूल प्रबंधन से अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड की तैनाती कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एडीए को निर्देशित किया कि स्कूल प्रबंधन से वाहनों की पार्किंग की समुचित स्थान पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने सुचारू यातायात के लिए ट्रैफिक लाइट्स की जानकारी लेते कहा कि सभी लाइ्ट्स संचालित रहें और महानगर के व्यस्ततम चौराहों पर अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती की जाए। 

मण्डलायुक्त ने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित कराएं कि रोजवेज की बसें अपने निर्धारित स्थान पर ही खड़ी हों और यात्रियों को वंही से बस में चढ़ाया व उतारा जाए। सुचारू यातायात के लिए भारी वाहनों के साथ ही परिवहन विभाग की बसों को भी शहर में प्रतिबन्धित किया गया है, इसका पालन कराया जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देशित किया कि महानगर में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए वेंडिंग जोन की उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए उनमें दुकानों को आवंटित करें। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानदार सड़क पर अतिक्रमण न करें यह भी सुनिश्चित कराया जाए। 

उन्होंने विद्यालयों में अनुबंधित स्कूली वाहनों की फिटनेस एवं अन्य सुरक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में लगे वाहनों की फिटनेस समेत वाहन चालकों के संबंध में समुचित जानकारी प्राप्त की जाए। इसके साथ ही बैठक में ब्लैक स्पॉट, आई-रेड एप पर फीडिंग, विद्यालयों में रोड सेफ्टी गठन, राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कट को बंद किए जाने एवं नियमित रूप से पेट्रोलिंग वाहन के संचालन, ट्रामा संेटर की क्रियाशीलता, गुड सेमेटेरियन का चिन्हांकन समेत अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक आरटीओ वंदना सिंह, आरएम रोडवेज सतेन्द्र कुमार वर्मा समेत नगर निगम, पुलिस समेत संबंधित मण्डलीय विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

-----

                                                                                                          

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)