11 वर्षों से फरार 25000/- रु0 का इनामी, बलात्कार का आरोपी किया गिरफ्तार

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ मीडिया डिजिटल, टप्पल| 11 वर्षों से फरार 25000/- रु0 का इनामी, बलात्कार का आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं SSP_AIH  श्री संजीव सुमन की टीम ने दशकों से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 11 वर्षों से फरार 25000/-रु0 के इनामी अभियुक्त को थाना टप्पल पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर की अभूतपूर्व कार्यवाही| अभियुक्त ने 11 वर्ष पूर्व थाना टप्पल क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाना एवं उसके साथ बलात्कार की घटना को दिया था अंजाम| वर्ष 2014 में थाना टप्पल क्षेत्र से वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाना व उसके साथ बलात्कार करने के सम्बन्ध में अभियुक्तगण 1.उदयवीर सिंह उर्फ बौना पुत्र बंगाली 2.जगवीर उर्फ गोली पुत्र रामस्वरुप निवासीगण ग्राम पीपली थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ के विरुद्द मु0अ0सं0- 210/2014 धारा 363/366/376डी/506 भादवि0 व ¾ पॉक्सो एक्ट पंजीकृत कराया गया था । जिसमें अभियुक्त उदयवीर उर्फ बौना उपरोक्त को दिनांक 10.07.2014 को जेल भेजा जा चुका है तथा घटना के समय से ही अभियुक्त जगवीर उर्फ गोली उपरोक्त बदस्तूर फरार चल रहा था, जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000 /- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था । 

उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ श्री संजीव सुमन द्वारा टीमें गठित कर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के कड़े निर्देश जारी किये गये थे ।

पुलिस कार्यवाही का विवरण-

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अलीगढ़ जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी खैर श्री वरुण सिंह के पर्यवेक्षण में थाना टप्पल पुलिस टीम द्वारा कड़ी पतारसी-सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0- 210/2014 धारा 363/366/376डी/506 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट में 11 वर्ष से ईनामियां वाँछित चल रहे अभियुक्त जगवीर उर्फ गोली पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम पीपली थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ को बुद्ध वाजार वाली गली के पास नरेला, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । 


अभियुक्त उपरोक्त अपनी पहचान छुपाकर अलीपुर, नरेला व दिल्ली के आस-पास के इलाकों में लेवर मिस्त्री की मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

जगवीर उर्फ गोली पुत्र रामस्वरुप निवासी ग्राम पीपली थाना टप्पल जनपद अलीगढ़

आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 210/2014 धारा 363/366/376डी/506 भादवि0 व 5/6 पॉक्सो एक्ट थाना टप्पल, अलीगढ़ 

2. मु0अ0सं0 476/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना टप्पल, अलीगढ़

गिरफ्तारी स्थान-

बुद्ध वाजार वाली गली के पास नरेला दिल्ली से  

पुलिस टीम-

1. उ0नि0 श्री अजय कुमार थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ 

2. उ0नि0 श्री मयंक थाना टप्पल जनपद अलीगढ़

3. कां0 2108 सागर बालियान  थाना टप्पल जनपद अलीगढ़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)