गजेंद्र कुमार,अलीगढ़ मीडिया डिजिटल - जनपद अलीगढ़ के थाना बन्ना देवी पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए, चोरों से शत प्रतिशत माल बरामद किया है। 26 जनवरी को रात्रि में विक्रम मार्केट की एक सुनार की दुकान से लाखों रुपए का सोना चांदी चोरी किया गया था, जिसकी शिकायत दुकानदार ने पुलिस को दी थी। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देने चोरों की तलाश में पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालते हुए पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। बड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को इसकी कामयाबी हाथ लगी।
कब्जे से 662 ग्राम सोना, 1.5 कि0ग्रा0 चांदी, 02 नई मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, तीन लाख रुपये नगद व एक अवैध तमंचा 315 बोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस कार्यवाही का विवरण-
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बन्नादेवी पुलिस टीम द्वारा एसओजी सिटी व सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही में मु0अ0सं0 57/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस में वांछित चार शातिर चोर 1.वारिस पुत्र फत्ते मौहम्मद निवासी नीवरी मोड़ गोण्डा रोड थाना रोरावर जनपद अलीगढ़ 2.विमल मेहरा पुत्र मोहन मेहरा निवासी कासीराम योजना कालिन्दी विहार थाना ट्रांसयमुना जिला आगरा, 3.सोमेन्द्र वर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र वर्मा निवासी 17/19 टीला माई थान घटिया थाना कोतवाली जनपद आगरा 4.वैभव विलास निकम पुत्र भीमराव निकम निवासी चिचनी थाना बीटा जिला सागनी खानापुर महाराष्ट्र को मय चोरी के कुल 662 ग्राम सोना, 1.5 कि0ग्रा0 चांदी, सोना चाँदी बेचकर खरीदी गई 02 नई मोटरसाईकिल बुलट व पल्सर, एक मोबाइल फोन व तीन लाख रुपये नगद सहित कब्रिस्तान की वाउण्ड्री वाल के अन्दर सरकारी नलकूप के पास बरौला जाफराबाद रोड से गिरफ्तार किया गया । माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी । अभि0 वारिश से एक अवैध देशी तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये जिसके सम्बन्ध में थाना पर मु0अ0सं0 101/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बारिश पंजीकृत किया गया ।
अलीगढ़ पुलिस – दिनांक 26/27.01.2025 की रात्रि में विक्रम मार्केट के बराबर रेलवे रोड स्थित सोना चाँदी गलाने (ढ़लाई) की दुकान से चोरी की सूचना पर एसएसपी अलीगढ़ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक , क्षेत्राधिकारी द्वितीय श्री राजीव द्विवेदी व थाना प्रभारी बन्नादेवी श्री पंकज मिश्रा व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर /सर्विलांस टीमों ने सीसीटीवी/ सर्विलांस की मदद से चोरों तक पहुँचकर शत- प्रतिशत माल की बरामदगी की गई ।पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी द्वितीय एवं थाना बन्नादेवी , सर्विलांस/स्वॉट टीम नगर के विशेष प्रयासों से 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए सप्ताह भर में जनपद हाथरस एवं आगरा के इलाकों में एक दर्जन से अधिक दविश दी गई एवं अथक प्रयास से चोरों की तलाश करते हुए शतप्रतिशत माल सहित 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया ।*_
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. वारिस पुत्र फत्ते मौहम्मद निवासी नीवरी मोड़ गौण्डा रोड थाना रोरावर जनपद अलीगढ़
2. विमल मेहरा पुत्र मोहन मेहरा निवासी कासीराम योजना कालिन्दी विहार थाना ट्रान्सयमुना जिला आगरा
3. सोमेन्द्र वर्मा पुत्र सुभाष चन्द्र वर्मा निवासी 17/19 टीला माई थान घटिया थाना कोतवाली जनपद आगरा
4. वैभव विलास निकम पुत्र भीमराव निकम निवासी चिचनी थाना बीटा जिला सागनी खानापुर महाराष्ट्र
*आपराधिक इतिहास अभि0 वारिस*
1. मु0अ0सं0- 57/2025 धारा 331(4)/305/317(2) BNS थाना बन्नादेवी अलीगढ़
2. मु0अ0सं0- 99715 धारा 201,302,364 भादवि थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा
3. मु0अ0सं0- 101/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बन्नादेवी अलीगढ़
*आपराधिक इतिहास अभि0 विमल मेहरा*
1. मु0अ0सं0- 66/2017 धारा 3/25 ए एक्ट थाना कोतवाली जनपद आगरा
2. मु0अ0सं0- 137/17 धारा 414 भादवि व 102/41 CRPC थाना कोतवाली जनपद आगरा
3. मु0अ0सं0- 138/17 धारा 3/25 ए एक्ट थाना कोतवाली जनपद आगरा
4. मु0अ0सं0- 02/2019 धारा 379/411 भादवि थाना मदन मोहन गेट जनपद आगरा
5. मु0अ0सं0- 103/19 धारा 41 सीआरपीसी थाना सदर बाजार जनपद आगरा
6. मु0अ0सं0- 116/19 धारा 379/411 भादवि थाना सदर बाजार जनपद आगरा
*आपराधिक इतिहास अभि0 सोमेन्द्र वर्मा-*
1.मु0अ0सं0- 57/2025 धारा 331(4)/305/317(2) BNS थाना बन्नादेवी अलीगढ़
*आपराधिक इतिहास अभि0 वैभव विलास*
1. मु0अ0सं0- 57/2025 धारा 331(4)/305/317(2) BNS थाना बन्नादेवी अलीगढ़
*गिरफ्तारी का स्थान-*
कब्रिस्तान की वाउण्ड्री वाल के अन्दर सरकारी नलकूप के पास बरौला जाफराबाद रोड अलीगढ़
*बरामदगी-*
1. 662 ग्राम सोना व 1.5 कि0ग्रा0 चाँदी
2. नई बुलट मो0सा0 बिना नम्बर इंजन नं0 34E12DM2028216
3. मो0सा0 पल्सर बिना नम्बर चैसिस नं0 MD2B68BX8SPK06445 इंजन नं0 DHYPSK8202
4. एक नया मोवाइल रियलमी NARZO
5. एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर
6. तीन लाख रूपये नगद ।
*(कुल बरामदगी कीमत करीब इकहत्तर लाख रूपये)*
*पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री पंकज कुमार मिश्रा थाना बन्नादेवी
2. निरीक्षक अपराध श्री वीरेन्द्र कुमार भारती
3. व0उ0नि0 श्री इजहार अहमद
4. उ0नि0 श्री सन्तोष कुमार
5. उ0नि0 श्री महीपाल सिंह
6. कां0 2582 संदीप शर्मा
7. कां0 435 मोहित कुमार
8. कां0 1782 आशीष कुमार
9. कां0 107 राहुल कुमार
10. कां0 1078 मुरारीलाल
11. सीसीटीवी कमाण्ड कन्ट्रोल रूम
12. एसओजी सिटी टीम /सर्विलांस