अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| एएमयू के सुलेमान हाल की डाइनिंग में विशेष भोजन के रूप में 'बीफ' बिरयानी परोसने के नोटिस का मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले में पुलिस नें मुक़दमा दर्ज किया हैं, इस मुकदमे में प्रोवोस्ट का भी नाम है। जबकि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नोटिस जारी करने वाले दोनों सीनियर फूड को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बीते रविवार को छात्रों को चिकन बिरयानी परोसी गई थी। नोटिस में विशेष भोजन की जगह बीफ बिरयानी परोसना लिखा गया था। इंटरनेट मीडिया पर नोटिस प्रसारित होने के बाद AMU में हंगामा हो गया था। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित की है।
सांसद सतीश गौतम व अन्य भाजपाइयों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई थी। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने विश्वविद्यालय के सर सुलेमान हॉल के दो छात्रों और प्रोवोस्ट के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा भमोला चौकी इंचार्ज की ओर से दर्ज किया गया है। एएमयू इंतजामिया ने भी दोनों छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
नोटिस को लेकर छात्र-छात्राओं ने विरोध दर्ज कराया था। विवि प्रशासन से भी शिकायत की गई थी। शनिवार को सर सुलेमान हॉल के नोटिस बोर्ड पर एक नोटिस चस्पा किया गया था। इसमें अंग्रेजी भाषा में लिखा है था, रविवार के लंच मेन्यू में मांग के अनुसार परिवर्तन किया गया है। चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसी जाएगी, यह परिवर्तन विभिन्न छात्रों की मांग के अनुसार किया गया है।
इस नोटिस पर सीनियर फूड डाइनिंग हॉल के मोहम्मद फैजुल्लाह और मुजास्सिम अहमद भाटी के नाम दर्ज थे। यह नोटिस उसी दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद इसका विरोध शुरू हुआ। साथ में एएमयू परिसर में भी कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया। छात्रों ने कार्रवाई की मांग की।
उस समय AMU प्रॉक्टर वसीम अहमद का कहा था, लेमान हॉल में मेन्यू में बदलाव से संबंधित एक सूचना जारी की गई थी। यह एक प्रकार की टाइपिंग गलती थी। मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। खाना पहले की तरह ही परोसा जाएगा।पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन से भी जवाब मांगा गया है। एएमयू के प्राक्टर प्रोफेसर वसीम अली का कहना है कि मामले में दोनों छात्रों को नोटिस जारी किए गए हैं।
20 छात्रावासों में तीन टाइम जाता है खाना
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग 20 छात्रावास हैं। जहां हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं रहती हैं। इन सभी को यहां तीनों टाइम खाना दिया जाता है। खाने में बीफ परोसे जाने को लेकर इन्हीं छात्रों ने शनिवार को विरोध जताया।
विश्वविद्यालय प्रशासन से शिकायत की। एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया, एएमयू में लंच में बीफ बिरयानी को लेकर जो सूचना वायरल हुई, उसे लेकर विरोध हुआ व सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रिया आई। इसका संज्ञान लेकर सिविल लाइंस में दो छात्रों व प्रोबोस्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही है।