जिलाधिकारी ने ’’सीएम-युवा’’ प्रगति समीक्षा कर बैंकर्स को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ|जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान(CM-YUVA) की प्रगति समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान योजना के अंतर्गत बैंकों को प्रेषित ऋण आवेदन पत्रों के सापेक्ष मात्र 52 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्रवाई होने पर डीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुए बैंकर्स को आड़े हाथ लिया ।
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए अवगत कराया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत कम से कम आठवीं पास एवं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त 21 से 40 वर्ष के युवाओं को उद्योग एवं सेवा व्यवसाय के लिए 5 लाख रुपए तक का ब्याज व गारंटी मुक्त ऋण बैंकों के माध्यम से दिया जाना है जिसमें 10 प्रतिशत मार्जिन मनी व चार वर्ष तक लगने वाले ब्याज की प्रतिपूर्ति प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत विभिन्न बैंक शाखाओं को कुल 1029 आवेदन पत्र प्रेषित किए गएा जिसके सापेक्ष विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा मात्र 152 आवेदन पत्र स्वीकृत एवं मात्र 52 आवेदन को ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसमें सर्वाधिक आवेदन पत्र पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक व लीड बैंक के रूप में केनरा बैंक में लंबित पाए गए।
जिलाधिकारी ने सभी बैंक के जिला संयोजको को अवगत कराया कि 11 फरवरी को योजना के अंतर्गत अलीगढ़ व आगरा मंडल के जिलों का एक वृहद ऋण वितरण कैंप नुमाइश ग्राउंड के कोहिनूर मंच में आयोजित किया गया है, जिसमें प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री श्री राकेश सचान जी मौजूद रहेंगे, ऐसे में सभी बैंक लंबित आवेदन पत्रों के सापेक्ष शीर्ष प्राथमिकता पर आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित कराए। उन्होंने बैंकर्स को यह भी निर्देश दिए कि जनपद को आवंटित वार्षिक लक्ष्य 2500 की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित की जानी है, ऐसे में सभी बैंक के इस योजना में गंभीरता से कार्य करें योजना में अरुचि दिखाने वाले शाखा प्रबंधकों पर कार्यवाही की जाएगी। ऋण वितरण शिविर की तैयारी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को ऋण वितरण शिविर में अपने स्टॉल लगाने के निर्देश के साथ-साथ सभी विभागीय अधिकारियों को निश्चित संख्या में लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, परियोजना निदेशक भालचंद त्रिपाठी सहित सभी विभागीय अधिकारी व अग्रणी जिला प्रबंधक सहित सभी बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।
मा0 मंत्री श्री राजेश सचान 11 फरवरी को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थियों को करेंगे ऋण वितरण
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ मा0 मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम एवं हथकरघा उत्तर प्रदेश शासन श्री राजेश सचान द्वारा 11 फरवरी को प्रातः 11 बजे नुमाइश मैदान स्थित कोहिनूर मंच पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत अलीगढ़ एवं आगरा मण्डल के लाभार्थियों को सामूहिक रूप से ऋण वितरित किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने अलीगढ़ मण्डल के सभी लाभार्थियों से समय से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
विकास भवन में 11 फरवरी को ई-लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का होगा चयन
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेजीड्यू एवं सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत समस्त कृषि यंत्र कस्टम हायरिंग सेंटर एवं किसान ड्रोन की बुकिंग 21 जनवरी से 04 फरवरी तक की गई।
उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्य से अधिक टोकन बुकिंग किये गये कृषि यंत्रो के प्राप्त आवेदनों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति (D.L.E.C ) द्वारा 11 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन सभागार में किया जायेगा। उन्होंने 21 जनवरी से 04 फरवरी तक की अवधि में कृषि यंत्र बुकिंग करने वाले किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि वह निर्धारित समय व स्थान पर ई-लॉटरी में प्रतिभाग करने का कष्ट करें।
------