27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में क्या बीजेपी बनाएगी सरकार, रुझानों में बीजेपी को बहुमत।

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 


गजेंद्र कुमार,Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती शनिवार 8 फरवरी यानी आज 8 बजे से मतगणना जारी है। और लगभग डेढ़ घंटा बीत गया है। और शुरुआती रुझानों में BJP-50, AAP- 19, congress-1 सीटों पर आंकड़े बनाए हुए हैं।हालांकि परिणाम आना बाकी है। वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) चौथी बार सत्ता में आएगी या फिर 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी सरकार बनाएगी। पिछले दो विधानसभा चुनावों में एक भी सीट नहीं जीतने के बाद कांग्रेस भी इस बार अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की उम्मीद कर रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली चुनाव के लिए बुधवार को 60.54 फीसदी वोट पड़े थे।


 मतगणना और परिणाम की घोषणा

आज 9:30 बजे तक के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया है जबकि अंतिम परिणाम करीब शाम 6 बजे तक जारी होगा. क्योंकि रुझानों के आंकड़े लगातार ऊपर नीचे हो रहे हैं। तो यह कहना अभी ठीक नहीं की सत्ता किसकी होगी। 

चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in और results.eci.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध होगा.

वही मतगणना सुरक्षा की बात करें तो दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के मद्देनजर 19 मतगणना केंद्रों के लिए अर्धसैनिक बलों की दो कंपनियों और दिल्ली पुलिसकर्मियों सहित तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मतगणना केंद्रों के अंदर केवल अधिकृत कर्मियों को ही जाने की अनुमति होगी, जहां मोबाइल फोन का उपयोग सख्त वर्जित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)