कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों ने किसानों को दी उन्नतशील उपज के लिए तकनीकी जानकारी

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ: मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह द्वारा मंगलवार को नुमाइश मैदान स्थित कृषि कक्ष में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय(दक्षिण पश्चिमी अर्धशुष्क जोन) तीन दिवसीय विराट किसान मेले का मॉ सरस्वती की प्रमिता के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया।


मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह ने मिलेट्स से बनने वाले खाद्य पदार्थ एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डा0 दीक्षित द्वारा श्री अन्न की मनुष्यों एवं पशुओ में उपयोगिता एवं फसल अवशेष प्रबन्धन के विषय पर विस्तार से चर्चा की। डा0 अशरफ ने मूूॅग, उर्द एवं जायद सब्जियों में रोग व कीटों का समेकित प्रबन्धन के बारे में विस्तृत रूप के कृषक भाईयों को जानकारी दी। डा0 अतर हुसैन वारसी ने मूॅगफली की खेती कर अधिक लाभ कैसे प्राप्त करें और गेहॅॅॅू में इफको 19ः19ः19 का छिड़काव कर उत्पादन कैसे बढ़ाया जाये के बारे में विस्तार से समझाया। 

कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) सतीश मलिक, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह, उप कृषि निदेशक(शोध) प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जयसवाल, उप सम्भागीय कृषि अधिकारी कोल संतोष कुमार प्रभाकर, कृषि वैज्ञानिक डा0 के0डी0 दीक्षित, डा0 अशरफ खॉन, प्रभारी के0वी0के0 हाथरस डा0 ए0एच0 वारसी उपस्थित रहे। अन्त में उप कृषि निदेशक यशराज सिंह द्वारा समस्त किसानों एवं अतिथिगणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)