➡ मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गैंग के 05 शातिर पेशेवर गांजा तस्कर गिरफ्तार
➡ कब्जे से 26 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा अन्तर्राष्टीय कीमत 14 लाख व तस्करी मे प्रयुक्त वाहन 05 वाहन ( दोपहिया व चार पहिया) वाहन बरामद ।
➡️ विभिन्न जनपदो से कर रहे थे गांजा तस्करी
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ : जनपद में अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी अतरौली श्रीमती सर्जना सिंह सिंह एवं थाना प्रभारी अकराबाद मय पुलिस टीम थाना अकरावाद द्वारा अवैध गांजा की तस्करी कर रहे अभि0 गण 1- रवि कुमार पुत्र करन सिंह निवासी शिकारपुर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर मय अदद वाहन कार संख्या एसेन्ट रजि0 न0 UP14GT3794 व रवि उपरोक्त की जामा तलाशी से पहनी पेन्ट की दाहिनी जेब से 1000 रुपये नकद व एक अदद मो0 वीवो v23e जिसके IMEI क्रमशः 869599055926993 ,869599055926985 है 2. मुन्ना उर्फ राशिद पुत्र जमील अहमद निवासी बजरिया मौहल्ला पिलखना थाना अकरबाद अलीगढ मय एक अदद मो0सा0 आरटी आर 200 रंग काला रजि0नं0 UP81CW7936 व मुन्ना की जामा तलाशी से पहने हॉफ पेन्ट की दाहिनी जेब से 2000 रुपये नकद व एक अदद मोबाईल REALME P1Pro जिसके IMEI क्रमशः863079064439219 व 863079064439201 है 3. महेन्द्र सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी लोधी बिहार थाना सासनी गेट जिला अलीगढ मय एक अदद स्कूटी TVS जुपीटर रंग सफेद जिसका रजि0 नं0 UP81DC1844 व महेन्द्र की जामा तलाशी से पहने पेन्ट की जेब से 500 रुपये नकद व दाहिनी हाथ से एक अदद टैबलेट Samsung जिसके IMEI क्रमशः 358526086613688 है 4. हरवेश यादव पुत्र विनोद कुमार निवासी फरीदाबाद थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस मय एक अदद मो0साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस रंग काला रजि0नं0 UP82AD7993 व हरवेश के हाथ से एक अदद मोबाईल Motorola edge50 जिसके IMEI क्रमशः 351144970781234 व 351144970781242 व पहनी पेन्ट की दाहिनी जेब से 700 रुपये नकद 5. लालूप्रसाद पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी शाहगढ थाना अकराबाद जिला अलीगढ मय एक अदद मो0सा0 स्पलेन्डर प्लस रजि0न0 UP81AD4030 जामा तलाशी से पहनी पेन्ट की दाहिनी जेब से 5500 रुपये नकद व दाहिने हाथ से एक अदद मोबाईल Redmi Note7 Pro जिसके IMEI क्रमशः 864324049163198व 864324049163206 को मय गाडी कार संख्या एसेन्ट रजि0 न0 UP14GT3794 मे 26 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा के थाना अकरावाद क्षेत्र मे नानऊ शेखा नहर पटरी के किनारे भट्टे की खुदाई के लिये की गयी जगह से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 128/2025 धारा 8/20/29/60 एन0डी0पी0एस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 19.03.25 को हे0का0 1100 जुगेन्द्र सिंह को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर थाना अकरावाद पुलिस टीम द्वारा विभिन्न जनपदो से तस्करी का गांजा लेकर आ रही कार संख्या एसेन्ट रजि0 न0 UP14GT3794 की तलाश की जा रहा था कि उक्त गाडी नानऊ शेखा नहर पटरी के किनारे भट्टे की खुदाई के लिये की गयी जगह पर खडी होने की सूचना मिली जिसकी घेरावन्दी कर पकडने पर गाडी मे सवार पाँच अभि0 गण 1- रवि कुमार पुत्र करन सिंह निवासी शिकारपुर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर 2. मुन्ना उर्फ राशिद पुत्र जमील अहमद निवासी बजरिया मौहल्ला पिलखना थाना अकरबाद अलीगढ 3. महेन्द्र सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी लोधी बिहार थाना सासनी गेट जिला अलीगढ 4. हरवेश यादव पुत्र विनोद कुमार निवासी फरीदाबाद थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस 5- लालूप्रसाद पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी शाहगढ थाना अकराबाद जिला अलीगढ को मय वाहन कार संख्या एसेन्ट रजि0 न0 UP14GT3794 व मो0सा0 रजि0नं0 UP81CW7936 व मो0सा0 रजि0नं0 UP82AD7993 व मो0सा0 रजि0न0 UP81AD4030 व स्कूटी TVS जुपीटर रंग सफेद जिसका रजि0 नं0 UP81DC1844 मय 26 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा के गिरफ्तार किया गया। अभि0गण द्वारा इससे पूर्व भी से गाजा लाकर अलीगढ मे सप्लाई करना वताया गया।
अभियुक्तगणने दौराने पूछताछ बताया कि हम विभिन्न जनपदो (एटा, कासगंज, हाथरस, अलीगढ) से तस्करी का अवैध गाजा लाकर अलीगढ के लोगो को सप्लाई करने का काम करते हैं कल दिनांक 19.03.2025 को अभियुक्तगण गाडी मे 26 किलो 800 ग्राम गांजा लेकर अलीगढ मे सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे कि पकडे गये उक्त सम्बन्ध में थाना अकरावाद पर मु0अं0सं0- 128/25 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्टपंजीकृत है ।
उपरोक्त अभियुक्त शातिर पेशेवर गांजा तस्कर हैं जिनके द्वारापूर्व से गांजा तस्करी मे लिप्त होना वताया गया है|
गिरफ्तार अभियुक्त–
1- रवि कुमार पुत्र करन सिंह निवासी शिकारपुर थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर
2. मुन्ना उर्फ राशिद पुत्र जमील अहमद निवासी बजरिया मौहल्ला पिलखना थाना अकरबाद अलीगढ
3. महेन्द्र सिंह पुत्र राजपाल सिंह निवासी लोधी बिहार थाना सासनी गेट जिला अलीगढ
4.हरवेश यादव पुत्र विनोद कुमार निवासी फरीदाबाद थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस
5- लालूप्रसाद पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी शाहगढ थाना अकराबाद जिला अलीगढ