अतरौली से लापता हुईं 5 लडकियों को 24 घण्टे के अन्दर मथुरा से किया गया सकुशल बरामद

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अतरौली |ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना अतरौली पुलिस टीम व क्रिमिनल इन्टेलीजेन्स विंग देहात टीम की संयुक्त कार्यवाही में जनपद मथुरा से 05 गुमशुदा लडकियों को 24 घण्टे के अन्दर तलाश कर परिजनों से मिलाया, जिसके बाद लापता किशोरियों के परिवार में खुशियाँ का माहौल हों गया| 

 जनपद में गुमशदा बच्चों की तलाश, शीघ्र बरामदगी एवं रास्ता भटके हुए बच्चों को परिजनों से मिलाने हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना अतरौली पुलिस टीम व क्रिमिनल इन्टेलीजेन्स विंग देहात टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास के मोहल्लों व गांवों में, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जानकारी करते हुए उपरोक्त 05 गुमशुदा लडकियों को 24 घण्टे के अन्दर जनपद मथुरा से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । उपरोक्त गुमशुदा लडकियों के संबंध में थाना अतरौली पर मु0अ0सं0 179/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । बालिकाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिवारजनों को नियमानुसार सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा अपने बच्चे को सकुशल पाकर अलीगढ़ पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)