स्केटिंग और टेनिस क्रिकेट में aligarh के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर परचम फैला रहे हैं

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | साउथ एशियन स्कूल गेम्स फेडरेशन के डायरेक्टर कन्हैया गुर्जर का लखनऊ से अलीगढ़ आगमन पर उत्तर प्रदेश स्केटिंग खो-खो संघ के महासचिव प्रदीप रावत ने बुके देकर स्वागत किया। साउथ एशियन स्कूल गेम फेडरेशन के डायरेक्टर कन्हैया गुर्जर ने कहा अलीगढ़ के स्केटिंग और टेनिस क्रिकेट के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर परचम फैला रहे हैं। सचिव प्रदीप रावत ने स्केटिंग और टेनिस क्रिकेट को अलीगढ़ में एक पहचान दिलाई है। सचिव प्रदीप रावत ने अब नया गेम स्केटिंग खो-खो का भी प्रमोशन बहुत अच्छे स्तर से कर रहे हैं और खिलाड़ी रुचि ले रहे हैं। डायरेक्टर कन्हैया गुर्जर ने कहा साउथ एशियन स्कूल गेम्स फेडरेशन में फिट इंडिया मूवमेंट के तहत अलीगढ़ के स्कूल खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और अलीगढ़ का नाम रोशन करेंगे। साउथ एशियन गेम्स में प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों को एक नई पहचान मिलेगी। 

सचिव प्रदीप रावत ने बताया डायरेक्टर कन्हैया गुर्जर अलीगढ़ अपने व्यक्तिगत कार्य से आए थे। कन्हैया से स्कूल गेम्स के संबंध में कुछ व्यक्तिगत चर्चा की थी जिस से स्कूल के खिलाड़ियों को साउथ एशियन स्कूल गेम्स में जाने का मौका मिल सके। सचिव प्रदीप रावत के साथ डायरेक्टर कन्हैया गुर्जर का स्वागत करने में नेशनल अंपायर टेनिस क्रिकेट रिंकू दिक्षित और स्केटिंग कोच वंशिका चौहान साथ में थी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)