अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत आज दिनांक 02-03-2025 को पंजीकृत निर्माण श्रमिकों तथा करोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए संचालित अटल आवासीय विद्यालय, टमकोली, तहसील गभाना, जिला अलीगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा-06 एवं कक्षा-09 में 140-140 सीटों (70 बालक व 70 बालिकाओं) के प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन विभिन्न जनपदों के 01-01 परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई।
जनपद अलीगढ़ में परीक्षा केन्द्र नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कॉलेज अलीगढ़ में बनाया गया था, जिसमें कक्षा 06 के 259 पात्र परीक्षार्थियों में से 247 परीक्षार्थी उपस्थित रहें तथा कक्षा 09 के 198 पात्र परीक्षार्थियों में से 184 परीक्षार्थी उपस्थित रहें। जनपद हाथरस में परीक्षा केन्द्र पी०बी०एस० इण्टर कॉलेज बागला कॉलेज मार्ग, हाथरस में बनाया गया था, जिसमें कक्षा 06 के 226 पात्र परीक्षार्थियों में से 198 परीक्षार्थी उपस्थित रहें तथा कक्षा 09 के 152 पात्र परीक्षार्थियों में से 127 परीक्षार्थी उपस्थित रहें।
जनपद एटा में परीक्षा केन्द्र किश्चियन एग्रीकल्चर इण्टर कालेज, आगरा रोड, एटा में बनाया गया था, जिसमें कक्षा 06 के 173 पात्र परीक्षार्थियों में से 154 परीक्षार्थी उपस्थित रहें तथा कक्षा 09 के 118 पात्र परीक्षार्थियों में से 101 परीक्षार्थी उपस्थित रहें।
जनपद कासगंज में परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, तहसील रोड कासगंज में बनाया गया था, जिसमें कक्षा 06 के 142 पात्र परीक्षार्थियों में से 123 परीक्षार्थी उपस्थित रहें तथा कक्षा 09 के 73 पात्र परीक्षार्थियों में से 71 परीक्षार्थी उपस्थित रहें।
मण्डल के सभी जनपदों में सम्पादित परीक्षा केन्द्रो पर श्रम विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा के समाप्ति उपरान्त समस्त जनपदों में दूरदराज से आये बालक एवं बालिकाओं को सूक्ष्म जलपान भी श्रम विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर वितरित किया गया।