मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की हुई समीक्षा में केनरा बैंक की कार्य प्रणाली पर नाराजगी

Aligarh Media Desk
0

 


मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की हुई समीक्षा

बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों को नोटिस निर्गत करने के दिए निर्देश

 केनरा बैंक की कार्य प्रणाली पर प्रकट की नाराजगी

          -मंडल आयुक्त संगीता सिंह


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| मंडल आयुक्त संगीता सिंह द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक के लिए समस्त बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों ,सहायक महाप्रबंधकों तथा चारों जनपदों के अग्रणी जिला प्रबंधक को आमंत्रित किया गया था, किंतु भारतीय स्टेट बैंक पंजाब नेशनल, बैंक ऑफ़ बरोदा ,सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया सहित प्रमुख बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर मंडल आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट की गई। समीक्षा में यह पाया गया कि जिला अलीगढ़ में कुल 1612 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए, जिसमें 337 स्वीकृतियां तथा 112 प्रकरणों पर ऋण वितरण की कार्रवाई की गई।

 जिला एटा में कुल 737 आवेदन पत्र भेजे गए, जिसमें 122 आवेदन पत्रों पर स्वीकृति तथा 66 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्रवाई की गई। जिला हाथरस में 962 प्रेषण के सापेक्ष मात्र 62 प्रकरणों पर ऋण वितरण की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार कासगंज में 524 आवेदन पत्रों के सापेक्ष मात्र 33 आवेदन पत्रों पर ऋण वितरण की कार्रवाई की गई। लंबित आवेदन पत्रों के संबंध में किसी भी बैंकर द्वारा कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया। जिस पर मंडल आयुक्त द्वारा कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए, एक सप्ताह के उपरांत पुनः बैंकों के साथ बैठक किए जाने के निर्देश दिए, साथ ही चारों जनपदों के अग्रणी जिला प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि आगामी बैठक में प्रत्येक दिशा में क्षेत्रीय प्रबंधक ही बैठक में प्रतिभाग करें। इसके साथ ही सभी बैंकर्स को यह स्पष्ट निर्देश दिए कि ऋण वितरण के लिए जो भी अभिलेख आवेदक के स्तर से अपेक्षित है उसकी सूची आज शाम तक संयुक्त आयुक्त उद्योग को उपलब्ध कराई जाए। 


    संयुक्त आयुक्त उद्योग उक्त सूची का व्यापक प्रचार प्रसार करें, जिससे कि आवेदन करने से पूर्व आवेदक समस्त अभिलेखों की उपलब्धता सुनिश्चित कर पाए। योजना अंतर्गत अधिक संख्या में आवेदन पत्रों के निरस्तीकरण पर नाराजगी प्रकट करते हुए, संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देशित किया की समस्त निरस्त आवेदन पत्रों के निरस्त होने के कारण की समीक्षा कर ले व जिन बैंकों द्वारा बिना किसी पर्याप्त कारण के आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं उनके वरिष्ठतम अधिकारियों को पत्र प्रेषित कराया जाए। 

     बैठक में अलीगढ़, कासगंज, एटा व हाथरस के उपयुक्त उद्योग, अलीगढ़ कासगंज हाथरस के अग्नि जिला प्रबंधक सहित अन्य बैंकों के जनपद अलीगढ़ के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)