गंगा स्वच्छता पखवाड़ा-2025’’ के तहत सांकरा गंगा घाट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं गंगा आरती का हुआ आयोजन

Aligarh Media Desk
0

पस्थितजनों को दिलाई गई गंगा की निर्मलता व अविरलता के लिए शपथ

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत संचाचित ’’गंगा स्वच्छता पखवाड़ा-2025’’ के तहत शनिवार को जिले के 08 गंगा ग्रामों में पंचायतीराज विभाग के तत्वाधान में अन्तर्विभागीय समन्वय से मॉ गंगा को स्वच्छ, निर्मल एवं अविरल बनाने के लिए गंगा घाटों से श्रमदान करते हुए व्यापक सफाई अभियान चलाते हुए कचरा एकत्रित कर निस्तारित किया गया। इस अवसर ग्रामवासियों को जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के प्रति समाज में जागरूक करते हुए शपथ भी दिलाई गई। 


जिला गंगा समिति के सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने बताया कि 19 मार्च से संचालित ’’गंगा स्वच्छता पखवाड़ा-2025’’ के तहत गंगा ग्रामों- हारूनपुर कलां, गोपालपुर, नगला अलिया, सांकरा, हामिदपुर, गहतौली गंग, दीनापुर एवं टोडरपुर में सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) देशराज गिरी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अधिकारी जीतेश, जितेन्द्र उपाध्याय, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अरविन्द कुमार, यतेन्द्र सिंह एवं सफाईकर्मियों के सहयोग से व्यापक साफ-सफाई एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। 

22 मार्च को सांकरा गंगा घाट पर वृहद स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें सभी उपस्थितजनों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डीपीआरओ मो0 राशिद, डीपीएम अरून चौबे, डीसी मनोज शर्मा, विजयपाल, बीसी मोहित कुमार, पुष्पेन्द्र, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव, प्रदेश यादव, नरेश यादव, आरती बटुक कपिल शर्मा, बलदेव शर्मा, गोविंद शर्मा समेत अन्य कार्मिक व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। 

-------

                                              

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)