अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़ | थाना क्वार्सी पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये 02 लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस नेमौके से भारी मात्रा निर्मित/अर्धनिर्मित अवैध शस्त्र व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण/सामग्री बरामद किये हैँ| अपराध की रोकथाम, अवैध शस्त्रों की तस्करी/बिक्री की रोकथाम तथा अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए आदेश-निर्देशों के अनुक्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी तृतीय श्री अभय कुमार के पर्यवेक्षण में कार्यवाही करते हुए थाना क्वार्सी पुलिस टीम द्वारा पंजीपुर गभाना बार्डर के पास बाउण्ड्री बाल के पास से अभियुक्त 1. सद्दाम पुत्र जमालुदीन निवासी गली नं0 7 टीन वाली मस्जिद के पास नगला पटवारी थाना क्वार्सी अलीगढ 2. कामरान पुत्र बाजखान निवासी ग्राम कंठी नगरिया थाना इग्लास जनपद अलीगढ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से शस्त्र फैक्ट्री तथा भारी मात्रा में बने व अधबने देशी तमंचे एवं तमंचे बनाने के पार्टस तथा उनके बनाने मे प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.सद्दाम पुत्र जमालुदीन निवासी गली नं0 7 टीन वाली मस्जिद के पास नगला पटवारी थाना क्वार्सी अलीगढ
2.कामरान पुत्र बाजखान निवासी ग्राम कंठी नगरिया थाना इग्लास जनपद अलीगढ
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 259/2025 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट व 111(4) बीएनएस( अवैध शस्त्र फैक्ट्री)