विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति ने अलीगढ़ व एटा की समीक्षा की

Aligarh Media Desk
0


समिति ने अलीगढ़ के अच्छे प्रस्तुतिकरण पर की सराहना, एटा को बुलाया आगरा

शासन की नीतियों और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान समिति का उद्देश्य

जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ’’नियम पुनरीक्षण समिति’’ के मा0 सभापति धर्मेंद्र कुमार भारद्वाज के सभापतित्व में कलैक्ट्रेट सभागार में अलीगढ़ एवं एटा के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। मा0 सभापति ने जहां अलीगढ़ की अच्छी प्रस्तुति की सराहना की वहीं एटा द्वारा आधी-अधूरी जानकारी प्रस्तुत करने पर असंतोष प्रकट करते हुए 22 मार्च को आगरा में आहुत बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए। 

मा0 सभापति ने कहा कि समिति का जिले में आने का मुख्य उद्देश्य शासन की नीतियों और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कराना है। उन्होंने कहा कि समिति की बैठक मिनी सदन के रूप में संचालित होती है, इसे सभी अधिकारियों को गंभीरता से लेना चाहिए। मा0 सभापति ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति विधान परिषद की प्रक्रियाओं और नियमों की समीक्षा और सुधार के लिए गठित एक महत्वपूर्ण समिति है। समिति का उद्देश्य विधान परिषद के कार्यों को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाए रखें, जनहित से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता और गति लाते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचाएं। इसके साथ ही, समिति ने अधिकारियों को विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने और उनके पत्रों का समयबद्ध उत्तर देने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने और पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि वह जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के उद्देेश्य से निर्वाचित सदस्यों की निधि से कराए जाने वाले विकास कार्यों में संबंधित सदस्य का नाम सूचना पट पर अनिवार्य रूप से लिखा जाए। लाभार्थीपरक योजनाओं के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए विभाग की जिम्मेदारी है कि वह पूर्ण पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों का चयन कर उनको शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाए। समिति ने बैठक के माध्यम से सुनिश्चित किया कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे।

मा0 सभापति एवं सदस्यों द्वारा विभिन्न विभागों को विगत तीन वर्षों में विधान परिषद के नियम 115, 105, 110 एवं 111 के तहत प्राप्त सूचनाओं, याचिकाओं, विशेषाधिकार हनन के लंबित मामलों, मा0 सदस्यों के पत्र और उन पर की गई कार्यवाही समेत अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर बारी-बारी से सवाल-जवाब किए गए। बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों के नियुक्ति संबंधी सवाल पर बीएसए को निर्देशित किया गया कि वह जांच आख्या प्रस्तुत करें। समिति ने शिक्षा विभाग में विद्यालयों की नवीन मान्यता के प्रकरण एवं परीक्षा मूल्यांकन मानदेय लंबित न रखने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि विद्युत संयोजन काटने में उपभोक्ता का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। परिवाहन विभाग को निर्देशित किया गया कि जिले में संचालित सभी निजी बस अड्ड़ों पर बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित कराएं और ओवरलोडेड और डग्गामार वाहनों का संचालन न होने दिया जाए। सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि कोल रजवाहा पर अतिक्रमण की समस्या का जल्द से जल्द निदान सुनिश्चित कराएं। आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया कि अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं तस्करी रोकने के लिए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाएं। भूमि विवाद से जुड़े मामलों का जल्द से जल्द निपटारा सुनिश्चित किया जाए।  

बैठक से पूर्व जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मा0 सभापति श्री धर्मेंद्र भारद्वाज, नगर आयुक्त विनोद कुमार ने मा0 एमएलसी श्री श्रीचंद शर्मा, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने मा0 एमएलसी श्री किरन पाल कश्यप एवं श्री विच्छेलाल राम एवं एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, जिला महामंत्री श्री शिव नारायण शर्मा और ठा0 श्यौराज सिंह को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मा0 समिति के साथ समीक्षा अधिकारी शिवम श्रीवास्तव, अपर निजी सचिव अमितेश पाल, समिति अधिकारी सुनील कुमार, अजय प्रजापति एवं सुनील दीक्षित उपस्थित रहे। बैठक में एडीएम सिटी एमएनए, पीडी, एसपी क्राइम, डीडीओ, सीएमओ, सचिव एडीए, समस्त एसडीएम, डीएफओ समेत बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, विद्युत, जल निगम, परिवहन, खाद्य एवं आपूर्ति, सहकारिता, सिंचाई, कृषि, पीडब्लूडी, आबकारी, पंचायतीराज, समाज कल्याण से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक के अंत में नगर आयुक्त विनोद कुमार ने मा0 समिति का जनपद आगमन के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन जिले के विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन कि लिए महत्वपूर्ण होगा। 

------

                                                               

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)