➡️ थाना गंगीरी व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग देहात की संयुक्त टीमों को मिली बड़ी सफलतता
➡️ नकली नोटों की तस्करी में 04 शातिर अभियुक्त किये गिरफ्तार
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| 2 करोड़ 47 लाख के नकली नोट, अवैध नशीला पदार्थ गाँजा, अवैध तमंचा- कारतूस व घटना में प्रयुक्त कार समेत चार शातिर अभियुक्तों को गंगीरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है|
छर्रा सीओ महेश कुमार के पर्यवेक्षण में थाना गंगीरी पुलिस व क्राइम इंटेलिजेनस विंग देहात की संयुक्त टीमों द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्त .हसनैन पुत्र असगर अली निवासी ककराला थाना अल्हापुर जनपद बदायूं, अतीक अहमद पुत्र मकबूल अहमद निवासी 27/11 मैन फस्ट क्रॉस दरगाही मस्जिद एम0के0डी0के रोड मण्डी मोहल्ला थाना मण्डी जनपद मैसूर कर्नाटक, मुकेश कुमार पुत्र वासुदेव निवासी कोडरा थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़, सलीम पुत्र सादिक अली निवासी ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं को मय 02 करोड 47 लाख के नकली नोट, 06 किलो 600 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा, अवैध तमंचा कारतूस , मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त कार KIA CARENS नं0 UP24 AY 3434 सहित बिलौना रोड से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 83/2025, 84/2025 व 85/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 86/2025 धारा 8/20 NDPS ACT व मु0अ0सं0 87/25 धारा 179/318(4) बीएनएस पंजीकृत किये गये ।
...जानिए, अपराध का को अंजाम देने तरीका
अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि नोटों की गड्डी पर सबसे ऊपर एक असली नोट लगाकर लोगों को मोबाइल फोन से वीडियो कॉल करते थे तथा नकली नोटों को असली के रूप में दिखाकर झांसे में लेकर रुपयों की डीलकर कुछ पैसे अपने खाते में डलवा लेते थे तथा शेष पैसे डिलीवरी के समय देने की कह देते थे एवं बदले में नकली नोट भेज देते थे ।इस प्रकार लोगों से धोखाधड़ी करते थे ।
👉गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. हसनैन पुत्र असगर अली निवासी ककराला थाना अल्हापुर जनपद बदायूं
2. अतीक अहमद पुत्र मकबूल अहमद निवासी 27/11 मैन फस्ट क्रॉस दरगाही मस्जिद एम0के0डी0के रोड मण्डी मोहल्ला थाना मण्डी जनपद मैसूर कर्नाटक
3. मुकेश कुमार पुत्र वासुदेव निवासी कोडरा थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़
4. सलीम पुत्र सादिक अली निवासी ककराला थाना अलापुर जनपद बदायूं
बरामदगी–
1. 02 करोड 47 लाख के नकली नोट व अवैध नशीला पदार्थ 06 किलो 600 ग्राम गांजा ।
2. दो तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस 12 बोर
3. 06 मोबाइल फोन (मोबाइल सेमसंग अल्ट्रा एस- 23, मोबाइल सेमसंग ए- 35, सेमसंग ए-35, 02 मोबाइल वन प्लस 8 टी व सैमसंग, जामातलाशी के 10,400 /-रुपये) व घटना में प्रयुक्त कार KIA CARENS रजि0 नं0 UP24 AY 3434
आपराधिक इतिहासः- अभियुक्त मुकेश कुमार
1. मु0अ0सं0 753/23 धारा 406/420/506 भादवि एक्ट थाना खैर जनपद अलीगढ़
2. मु0अ0सं0 220/23 धारा 406/420/506 भादवि थाना महुआखेडा जनपद अलीगढ़
3. मु0अ0सं0 260/23 धारा 147/148/323/352/406/420/467/468/471/504/506 भादवि थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़
4. मु0अ0सं0 289/23 धारा 420 भादवि थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़
5. मु0अ0सं0 302/23 धारा 406/420/467/468/471/506 भादवि थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़
6. मु0अ0सं0 390/24 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़
7. मु0अ0सं0 86/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गंगीरी
8. मु0अ0सं0 87/25 धारा 179/318(4) बीएनएस थाना गंगीरी