अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, टप्पल|जनपद पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास में वांछित 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये हैं, पुलिस ने इनके कब्जे से 02 अवैध देशी तमंचे बरामद किये है|
ग्राम रसूलपुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ ने पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिससे वादी के दाहिना हाथ घायल हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ संजीव सुमन महोदय के आदेश-निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री अमृत जैन (पुलिस अधीक्षक ग्रामीण) जनपद अलीगढ़ महोदय के कुशल निर्देशन व श्री वरूण कुमार सिह (क्षेत्राधिकारी खैर) महोदय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक महोदय टप्पल के नेतृत्व में थाना टप्पल पुलिस टीम ने मु0अ0सं0 140/25 धारा 109(2)/125ए बीएनएस में वांछित 1.कुलदीप पुत्र ज्ञानेन्द्र 2.प्रशान्त उर्फ छोटू पुत्र सुदेश निवासीगण ग्राम रसूलपुर थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ को मुखबिर की सूचना पर ग्राम बाजौता मानपुर मार्ग पर रसूलपुर की पुलिया के करीब से मय एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक अवैध तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।