अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|जनपद के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट शैलेंद्र शर्मा की शुक्रवार एक सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई। हो गई। वह अपने गांव से सिहोर से होली खेलकर नोरंगाबाद अलीगढ़ लौट रहे थे। लौटते समय शुक्रवार करीब दोपहर दो बजे पैनठी-अलीगढ के बीच तेज रफ़्तार से नशे में धुत एक कार चालक ने उन्हें रौद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हों गई|इस हादसे में उनके अलावा दो अन्य बाईक सवारों को भी कार ने रौद दिया|पिछले एक दशक से पत्रकारिता कर रहें शैलेन्द्र शर्मा फिलहाल कुछ दिनों पहले हो एक यू-ट्यूब न्यूज़ चैनल से जुड़े थे| वह एक अच्छे फोटोग्राफर ही नहीं, एक अच्छे, खुशमिजाज इंसान थे|
इस दुखद समाचार जैसे ही पत्रकार जगत में फैली मौके पर सेकड़ो पत्रकार पहुँचे, देर रात तक पोस्टमार्टम हॉउस पर पत्रकारों और नेताओं का जमावबाड़ा रहा|पूर्व विधायक विवेक बंसल भी तुरंत पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और वहां पोस्टमार्टम की व्यवस्था में सहायता की। उसके उपरांत विवेक बंसल शैलेंद्र शर्मा की अंत्येष्टि में भाग लेने के लिए उनके गांव पहुंचे और उनकी अंत्येष्टि में भाग लिया।
अलीगढ मीडिया डिजिटल @ इंस्टाग्राम
इस दुखद हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि शैलेंद्र शर्मा अत्यंत ही विनम्र व सरल व्यक्तित्व के कुशल फोटो पत्रकार थे उनके निधन से अलीगढ़ के फोटो पत्रकारिता क्षेत्र की अपूर्णीय क्षति हुई है|अलीगढ मीडिया डिजिटल भी उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हैं|
देवी मन्दिर के सामने नौरंगाबाद अलीगढ़ के पत्रकार शैलेन्द्र शर्मा के एक्सीडेंट होने से निधन होने पर उनके निवास स्थान नौरंगाबाद अलीगढ़ पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अश्विनी शर्मा जी पूर्व जिला अध्यक्ष सपा अलीगढ़, श्री अशोक यादव जी पूर्व जिला अध्यक्ष सपा अलीगढ़, लक्ष्मी धनगर जी जिला अध्यक्ष सपा अलीगढ़, आचार्य पूरनमल प्रजापति प्रदेश सचिव, श्री विनोद सविता जी प्रदेश सचिव सपा, डॉ बादशाह खान जी जिला उपाध्यक्ष सपा, ठाकुर श्यौराज सिंह जादौन जी एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष सपा अलीगढ़, आचार्य सूरज पाल राना जी जिला उपाध्यक्ष सपा अलीगढ़, शाकिर अन्सारी जी जिला उपाध्यक्ष सपा अलीगढ़, नगेन्द्र कुमार प्रजापति एडवोकेट ,इस अवसर पर क्षेमेन्द्र भारद्वाज जी भाई, धीरेन्द्र भारद्वाज जी भाई, अदम्य भारद्वाज जी सुपुत्र, भारद्वाज जी सुपुत्र, श्री रोशनलाल शर्मा जी, श्री अजय भारद्वाज जी, उनके परिजनों सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे|