अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, आगरा| अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ आज सुबह आगरा पहुंचे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति वेंस का यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई देने वाला माना जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनज़र ताजमहल को दोपहर तक के लिए आम पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। अमेरिकी कमांडो और भारतीय सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से सुरक्षा संभाली है।
एयरपोर्ट से शिल्पग्राम तक 12 किलोमीटर लंबे रूट पर 5000 से अधिक स्कूली बच्चों और मयूर नृत्य मंडलियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई हैं।
यह दौरा भारत-अमेरिका के बीच मजबूत होते सांस्कृतिक और कूटनीतिक संबंधों का प्रतीक है।