वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ रजिस्टर्ड द्वारा पहलगाम हमले के विरोध में निकाला कैंडिल मार्च

Aligarh Media Desk
0

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|पहलगाम में हुए कायराना हमले से पूरा देश स्तब्ध है जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है,जिसमें हमारे 28 हिंदू भाइयों को उनका धर्म पूछ पूछकर जान से मार दिया गया ,उनकी पत्नी, बच्चों एवम पारिवारिकजनो के सामने ही गोलियों से छलनी कर दिया गया । 

वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ रजिस्टर्ड के सलाहकार भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार संगठन इस कृत्य की कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता है । इस हमले में बेकसूर हिन्दू लोगों की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु वार्ष्णेय युवा संगठन, महानगर अलीगढ़,(रजि0) द्वारा कैंडल मार्च आज शाम 7:30 बजे रामलीला ग्राउंड ,अचल रोड,अलीगढ़ पर एकत्रित होकर वहाँ से दुबे का पड़ाव , धर्म समाज महाविद्यालय होते हुए वापिस रामलीला ग्राउंड पर संपन्न हुआ । सैकड़ों राष्ट्रभक्तों द्वारा इस कैंडिल मार्च में पाकिस्तान मुर्दाबाद , हिन्दुस्तान जिंदाबाद , पाकिस्तानी कुत्तों से बात करेंगे जुतों से , वन्देमातरम के जोशीले नारे भी लगे ।

इस अवसर पर संगठन के संस्थापक विष्णु भैया एवं चेयरमेन नितिन घुट्टी , सलाहकार आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , इंद्र कुमार तेल वाले , अध्यक्ष धनन्जय वार्ष्णेय भय्यन ज्वेलर्स , उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता संजू जेएम डवलू , महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता लकी, संयुक्त महामंत्री रोहित वार्ष्णेय पीतल , कोषाध्यक्ष आकाश गुप्ता भैया, संगठन मंत्री अनिल कुमार अन्नू , अतुल राजाजी , प्रचार मंत्री आशुतोष गुप्ता आशु गैस, मंत्री अतुल साइकिल , प्रमोद कुमार बॉबी, किशोर वार्ष्णेय कुरकुरे , सुमित वार्ष्णेय एडमिन , गौरांग वार्ष्णेय स्टील , कार्यकारिणी सदस्य नवनीत वार्ष्णेय छिपेटी , अतुल कुमार वार्ष्णेय पावनी लॉक्स , हेमेन्द्रनाथ वार्ष्णेय, रानू वार्ष्णेय स्क्रेप , दीपक वार्ष्णेय व्यापार मंडल , संदीप कुमार बैटरी , नवनीत वार्ष्णेय जौनी , लखन वार्ष्णेय लक्ष्मी ज्वेलर्स, विशाल नंदन सुड्डू , राहुल गुप्ता सरस्वती , प्रशान्त वार्ष्णेय भरत मोबाइल , हिमाशु गुप्ता एन, के. ,अंकुर सिलसन , प्रियंक मधुवन , रवि गद्दा, शैल गुप्ता, रूपम गुप्ता , सोनू अडॉप्टर, अर्जुन, नीतेश दवा, अर्पित, साहिल, गौरव शीशमहल, पंकज कोहिनूर, आशुतोष (मिंकू), रूपम, सोनू लाइट, आदि उपस्थित रहे ।



 


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)