ब्लूस्मार्ट पर बड़ा घोटाला: कंपनी बंद, लाखों यात्रियों और ड्राइवरों का फंसा पैसा

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, दिल्ली| दिल्ली-एनसीआर में ई-मोबिलिटी सेवा देने वाली कंपनी BluSmart पर बड़ा आर्थिक घोटाला सामने आया है। कंपनी ने अचानक संचालन बंद कर दिया, जिससे हजारों ड्राइवरों की नौकरी और लाखों यात्रियों के वॉलेट में जमा पैसा फंस गया। यूज़र्स को न तो राइड मिल रही है और न ही रिफंड।

BluSmart ऐप और वेबसाइट दोनों ठप हैं। कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, जिससे लोगों में भ्रम और नाराज़गी बढ़ रही है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी पर कई बैंकों और निवेशकों का भी भारी कर्ज है।

सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि कंपनी के प्रबंधन ने पहले से किसी भी आर्थिक संकट का संकेत नहीं दिया और जनता से लगातार एडवांस बुकिंग और वॉलेट रिचार्ज कराती रही। अब सवाल उठ रहा है कि BluSmart ने आम जनता को धोखा देकर पब्लिक फंड का दुरुपयोग तो नहीं किया?