एकतरफा प्यार में सनकी आशिक की करतूत, पुलिस की सुरक्षा मे विदा हुई बेटी

Aligarh Media Desk
0


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, कौशाम्बी
| जिले से एकतरफा प्यार का खौफनाक मामला सामने आया है। एक युवक ने लड़की की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं और शादी के मंडप से उसे उठाकर ले जाने की धमकी दी। डरे-सहमे परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी। जिसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लड़की की शादी कराई गई। शादी के बाद पुलिस सुरक्षा मे लड़की कों विदा किया गया। 

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एकतरफा प्यार का खौफनाक अंजाम सामने आया। 


आरोप हैं कि गांव के ही एक युवक ने लड़की की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। इतना ही नहीं, सनकी आशिक ने शादी के मंडप से लड़की को उठाकर ले जाने की धमकी भी दे डाली। इससे लड़की का परिवार बुरी तरह डर गया। मजबूर होकर पिता ने एसपी बृजेश श्रीवास्तव से मदद की गुहार लगाई। मामला गंभीर देखकर पुलिस ने गांव में भारी फोर्स तैनात कर दी। पुलिस की सख्त निगरानी में शादी की सभी रस्में कराई गईं और फिर बेटी की विदाई हुई। मंडप पर भी पुलिस का कड़ा पहरा रहा। शान्ति से शादी सम्पन्न होने पर पिता ने पुलिस का अभर जताया है।

फिलहाल, सीओ कौशम्वबी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)