अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, खैर। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में फ्रंट आफिस खोले जाने के विरोध में अधिवक्ता व कातिब नौवें दिन भी हडताल पर रहे। गुरूवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बसंल ने धरना स्थल पर आकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की तथा फ्रंट आफिस को अधिवक्ताओं के खिलाफ बताते हुए इस भाजपा सरकार का तुगलकी आदेश बताया।
गुरूवार को अधिवक्ताओं ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर टेंट लगाया तथा फर्श बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। कार्यालय में अधिवक्ताओं के अधिकारों का हनन करते हुए फ्रंट आफिस खोले जाने का खुलकर विरोध किया। यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा पूरी एकता के साथ हडताल किए जाने का आ ब्हान किया। बाद में कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक विवेक बसंल ने धरना स्थल पर आकर हडताल में शामिल अधिवक्ताओं व कातिबों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के इस फैसले से अधिवक्ता व कातिबों का नुकसान होगा। यह आदेश अधिवक्ताओं के खिलाफ है। सरकार को तत्काल फ्रंट आफिस खोले जाने के आदेश को वापस लेना चाहिए। इस मामले को वह हाईकमान तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अधिवक्ताओं के साथ है।
इस मौके पर अध्यक्ष अमर सिंह, यशवीर सिंह, महामंत्री संजय सारस्वत, अजय चौहान, पूर्व अध्यक्ष बृजवासीलाल, वीडी वर्मा, हरिकांत कौशिक, रघुकुल तिलक गौड, मदन मोहन गौतम, रामगोपाल शर्मा, ललित मिश्रा, रामकुमार गौतम, भगवती पाली, प्रेमपाल शर्मा, कमल सिंह, घनश्याम शर्मा, पंकज शर्मा, पीके पाराशर, कुलदीप कुमार, जितेन्द्र गौतम, सतेन्द्र शर्मा, सोनू गौतम, अंसार खां आदि अनेकों अधिवक्ता मौजूद रहे।
ज़िला कांग्रेस की ब्लाक कमेटियों व वार्ड कमेटियों का गठन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सर्जन कार्यक्रम के अंतर्गत अलीगढ ज़िला कांग्रेस की ब्लाक कमेटियों व वार्ड कमेटियों का गठन का कार्यक्रम चल रहा है । इसी क्रम में आज विकासखंड टप्पल के ग्राम जलालपुर में हुए एक कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर सोमवीर सिंह ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक विवेक बंसल से ब्लॉक कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारीयों का परिचय कराया उसके उपरांत नवनियुक्त पदाधिकारीयों व ग्राम के नागरिकों ने विवेक बंसल का माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया । इस अवसर पर अभिलाष सिंह सरपंच, अनुज सरपंच, छिद्दी सिंह, राजबहादुर सिंह, रणवीर सिंह, राजकुमार सिंह, लटूरी सिंह, मुकेश कुमार, राजकुमार चौधरी, ज्ञानेंद्र चौधरी, विष्णु कुमार बोहरे, अमित तिलंगा, लोकेन्द्र लोकेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, बिजेंद्र शर्मा, ओंकार सिंह प्रधान जी, सत्य प्रकाश शर्मा, अमित कुमार सिंह, रोहताश कुमार, धर्मवीर सिंह, प्रमोद कुमार,बब्रजेश कुमार, राहुल कुमार, हुक्मा पहलवान, गोपाल सिंह, सौरभ कुमार, नेमचंद्र सिंह, सुनील चौधरी, पवन कुमार आदि के साथ साथ अन्य भारी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।