स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया गया निरीक्षण

Aligarh Media Desk
0

कमिश्नर द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया गया निरीक्षण

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबिल टेनिस, जूडो, बिलियर्ड, तैराकी समेत उपलब्ध होंगी अन्य खेल सुविधाएं

सुरक्षा मानकों के साथ अवशेष निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने एवं आधुनिक सुविधाओं को शामिल करने के दिए निर्देश

विद्युत संयोजन समेत विभिन्न प्रकार के अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए ससमय आवेदन करने के दिए निर्देश


अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं तय समयसीमा में कार्य पूर्ण किए जाने की स्थिति की गहन समीक्षा की।

केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अलीगढ़वासियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त इनडोर स्टेडियम की सौगात जल्द ही मिल जायेगी। लगभग 6000 वर्गमीटर एरिया में लगभग 50 करोड़ की धनराशि से बनाये जा रहे नौरंगी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ द्वारा निरीक्षण किया गया। र्स्पोट्स कॉपलेक्स में बनाए जा रहे मल्टीपरपज हॉल में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, टेबिल टेनिस, जूडो एवं बिलियर्ड खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मण्डलायुक्त ने स्वीमिंग पूल निर्माण के संबंध में निर्माण एजेंसी को आवश्यक निर्देश देते हुए विद्युत संयोजन समेत विभिन्न प्रकार के अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के भी निर्देश दिए। 

मंडलायुक्त ने निर्माण एजेंसी से प्रोजेक्ट को पूरा करने में विलंब होने की जानकारी करते हुए निर्माण एजेंसी को सभी शेष बजे कार्याे को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के सभी प्रोजेक्ट मार्च 2025 में पूरे किए जाने थे, जिन्हें माह मई मासान्त तक पूर्ण कर लिया जाए। आयुक्त ने निर्माण स्थल पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाई जाए और निर्माण की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि र्स्पोर्ट्स कॉपलेक्स के निर्माण से अलीगढ़ के खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन हो और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं को शामिल किया जाए।

इस अवसर पर नगर आयुक्त विनोद कुमार, जेडीसी मंशाराम यादव, संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज गिरि, डीआईओएस डॉ0 सर्वदानन्द, स्मार्ट सिटी परियोजना के मुख्य अभियंता सुरेश चन्द्र समेत अन्य इंजीनियर्स उपस्थित रहे।

-----

                                                                         

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)