अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़|मा0 सदस्य उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी द्वारा पीडब्लूडी गैस्ट हाउस में महिला संबंधी विभिन्न वादों के निस्तारण के लिए महिला जनसुनवाई की गई। मा0 सदस्य ने कहा कि सरकार महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा के लिए कृत संकल्पित है, किसी भी स्तर पर इससे खिलबाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने पुलिस व विभागीय अधिकारियों को सचेत किया कि वह बालिकाओं व महिलाओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका पारदर्शितापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के दौरान अनीता रफात गंज ने पारिवारिक भूमि विवाद से सम्बंधित शिकायत पर मा0 सदस्य मीना कुमारी ने एसपी क्राइम ममता कुरील को उभयपक्षों को सुन प्रकरण का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जवां थाना क्षेत्र से महिला याची ने अपने पति के विरुद्ध भरण पोषण भत्ता दिलाए जाने सबंधी मा0 न्यायालय का आदेश अनुपालन कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। मा0 सदस्य ने थानाध्यक्ष को सख्ती करते हुए मा0 न्यायालय के आदेश की अनुपालना कराए जाने के निर्देश दिए। कमलेश कुमारी द्वारा झगड़े सबंधी प्रार्थना पत्र पर एसएचओ गांधीपार्क को उभयपक्षों को सुनकर प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए। एक पारिवारिक मामले में दोनों दम्पतियों को समझा बुझा कर घर भेजा गया। शाहपुर मडराक की विवाहिता ने प्रार्थना पत्र दिया कि मैं मायके में रहती हूं, मेरे पति लेने नहीं आ रहे हैं। मा0 सदस्य ने एक हफ्ते का समय देकर समझौता कराने के निर्देश पुलिस को दिए। घनश्यामपुरी की रहने वाली महिला और बबराला का लड़का जिनकी 10 वर्ष पूर्व शादी हुई, अब दोनों आपसी कलह के चलते अलग रहना चाहते हैं। मा0 सदस्य ने दोनों का समझौता कराते हुए घर भेजा। वर्ष 2020 में शादी हुई है, पत्नी ज्वैलर्स के यहां प्राइवेट नौकरी करती है। घर वालों की शिकायत है कि बहू नौकरी न करे। बहु का कहना है कि उसकी 3 साल की बेटी है, पति खर्चा नहीं देते हैं और घर वाले पति सहित मारपीट करते हैं। मा0 सदस्य ने मारपीट का मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए। सासनी गेट आर के पुरम निवासी एक महिला ने खाना ख़र्चा दिलवाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। मा0 सदस्य ने पुलिस को मामला सुलझाए जाने के निर्देश दिए, अन्यथा की दशा में एसडीएम कोर्ट में भरण पोषण वाद दायर करने की सलाह दी। तहसील अतरौली की एक विवाहिता ने शिकायती पत्र दिया कि शादी को छः माह हुए हैं, पति भिवाड़ी की निजी कम्पनी में काम करता है। पत्नी को घर पर छोड़ रखा है। पति दो बच्चों की महिला को लेकर भिवाड़ी में रहता है। लड़के का फोन बंद है। थाना मडराक के ग्राम समस्तपुर कीरत निवासी भगवान देवी ने साढ़े तीन लाख की ठगी होने की शिकायत करते हुए पैसा वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई। थाना महुआ खेड़ा कयाम पुर निवासी महिला ने शिकायती पत्र दिया कि पति मारपीट करता है, ससुराल वाले भी सहयोग नही कर रहे हैं। एसएचओ महिला थाना को उभयपक्षों को सुनकर प्रकरण का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। एडीए कॉलोनी शाहजमाल की एक महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि पति भरण पोषण नहीं दे रहे हैं, मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया है। महिला थानाध्यक्ष को उभयपक्षों को सुन प्रकरण को निस्तारित कराने के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुईं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील, पुलिस क्षेत्राधिकारी तृतीय अभय कुमार पाण्डेय, महिला थानाध्यक्ष रेखा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, एडीआईओएस मनोरमा ठाकुर, उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 खान चन्द्र, एबीएसए रामशंकर कुरील, चन्द्र मणि कौशिक, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी, सीडीपीओ अशोक, हितेश कुमारी, सीमा अब्बास, पूजा सैनी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
--------
पति-पत्नी गिले-शिकवे भूल साथ रहने को हुए राजी
अलीगढ़ 14 मई 2025 (सू0वि0): मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती मीना कुमारी द्वारा जनसुनवाई के दौरान एक पारिवारिक विवाद का सफल समाधान किया गया। महिला पेशे से शिक्षक एवं पुरूष फिजियोथैरेपिस्ट हैं। पारिवारिक कलह के चलते उत्पन्न हुई दूरी को सुलझाते हुए, पति-पत्नी में आपसी सहमति से समझौता कराया गया। महिला आयोग ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिखाया कि सही मार्गदर्शन और संवाद के माध्यम से जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान संभव है।
श्रीमती मीना कुमारी ने पति-पत्नी की समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुना और उन्हें आपसी संवाद, सहिष्णुता एवं समझदारी का महत्व समझाते हुए सुलह की ओर प्रेरित किया। उनकी संवेदनशीलता एवं मधुर व्यवहार से प्रभावित होकर दोनों पक्ष समझौता करने को राज़ी हो गए। जनसुनवाई के अंत में दोनों पति-पत्नी ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए और हंसी-खुशी एक साथ घर लौटे। यह मामला महिला आयोग की संवेदनशील कार्यशैली और सामाजिक समरसता की दिशा में एक सफल उदाहरण प्रस्तुत करता है।
-----