स्मार्ट सिटी में सड़क किनारे बने कचरा सभी केंद्र होंगे खत्म, कचरा एकत्रित और जलाने पर होगी कार्यवाही

 गजेंद्र कुमार, रिपोर्टर
0

 

फ़ाइल फोटो 

गजेंद्र कुमार, अलीगढ़ मीडिया डिजिटल - जनपद अलीगढ़ को पूर्णत: स्मार्ट सिटी बनाने के लिए प्रशासन द्वारा आए दिन प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के चलते अब सड़क किनारे बने कचरा केंद्रों को भी खत्म किया जा रहा है। साथ ही कूड़ा एकत्रित करने वाले लोगों पर करवाई के निर्देश भी दिए जा रहे हैं,यहां तक की कूड़ा जलाने वालों पर भी मुकदमे दर्ज करने की बात कही गई है।

स्मार्ट और स्वच्छ अलीगढ़ बनाने के लिए मेयर प्रशांत सिंघल ने सड़क किनारे बने करीब 200 कचरा केंद्रों पर प्रतिबंध लगाया है। स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर इसकी शुरूआत की गई है। कूड़ा केंद्रों को खत्म करने के लिए अर्बन एनवाईरॉटेक को जिम्मेदारी दी गई है। अब उसकी जगह को सौंदर्यीकरण कर गमलेयुक्त पौधे रख ब्रेंच डाली जाएंगी। जिससे की आवागमन करने वाले लोगों को शुद्ध वातावरण मिल सके। इसके लिए अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी ने शुरूआत कर दी है। रामघाट रोड, आगरा रोड, कर क्वार्सी, मैरिस रोड, जीटी रोड, बरौला जाफराबाद, नौरंगाबाद, रघुवीरपुरी, विष्णुपुरी, रसलगंज, सराय हकीम, मानिक चौक, मेडिकल रोड, दोदपुर, अब्दुल्लाह कालेज, लाल डिग्गी, आईटीआई रोड समेत अन्य स्थानों पर सड़क किनारे कचरा संकलन केंद्र बनाए गए थे। अब इनके स्थान पर टीन शेड युक्त बाउंड्री वाले कचरा कलेक्शन केंद्र बनाए गए है। जहां पर घरों से कूड़ा उठाकर लाया जाता है और वहां से अर्बन एनवाइरोटेक की गाड़ियां एटूजेड प्लांट पर लेकर जाती हैं।

पीएसी के पास कूड़ा जला रहा थे कॉलोनी के लोग

अपर निदेशक स्थानीय निकाय नगर विकास डॉ असलम अंसारी ने शुक्रवार को नगर निगम की व्यवस्थाओं का भौतिक परीक्षण किया। डॉ असलम अंसारी ने ओजोन सिटी निकट जाफरी ड्रेन, कुरसी नाला सफाई, समद रोड नाला सफाई को देखा। पीएसी से ओजोन सिटी के रास्ते पर एक व्यक्ति कूड़े को जला रहा था। जिस पर डॉ.अंसारी ने नाराजगी जताते हुए कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएफआई योगेंद्र यादव ने राजेन्द्र निवासी असद पुरकयाम के विरुद्ध महुआखेड़ा थाने में मुकदमा कराने के लिए तहरी दी है|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)