अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPRTC) ने उड़ान सोसाइटी और आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के साथ मिलकर आज 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक विशेष योग कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक मसूदाबाद बस स्टैंड के पास किया गया, जिसमें सामुदायिक सहभागिता, स्वास्थ्य और मानसिक शांति पर विशेष बल दिया गया।
इस वर्ष की थीम "योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ" के अनुरूप, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यूपी रोडवेज़ के अधिकारी, शिक्षा प्लस परियोजना की टीम और दर्जनों स्वयंसेवकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
योग सत्र का नेतृत्व अनुभवी योग प्रशिक्षिका अंजू अग्रवाल ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को शरीर को स्फूर्तिदायक आसनों, तनाव कम करने वाले प्राणायाम और ध्यान तकनीकों के माध्यम से योग के लाभों से परिचित कराया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना, मानसिक तनाव से राहत दिलाना और एकजुटता की भावना को प्रबल करना था।
इस सफल आयोजन में आरएम सत्येन्द्र वर्मा, एसएम विनय कुमार, एआरएम अलीगढ़ राकेश धारिवाल, एआरएम बुद्ध विहार राकेश कुमार, एआरएम बुद्ध प्रकाश, उड़ान सोसाइटी के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, राकेश कुमार, कविता सिंह, पवित्रा, रत्नेश, आरुष चौधरी, दिव्यांश माहेश्वरी, गिरीश कुमार सहित सभी समर्पित स्वयंसेवक और प्रतिभागी।
कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए आरएम सत्येन्द्र वर्मा ने कहा कि योग दिवस को इस तरह मनाना न केवल एक स्वास्थ्य अभियान है, बल्कि यह हमारे सामुदायिक और मानसिक विकास का प्रतीक भी है।