दादों पुलिस टीम ने दो शातिर लुटेरे किये गिरफ्तार, लूट का मोबाइल फोन, रुपये व अवैध तमंचा कारतूस बरामद

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दादों पुलिस टीम ने  मु0अ0सं0 185/25 धारा 309(4) बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1.अजय पुत्र धर्म सिंह निवासी बिजौली थाना पालिमुकीमपुर जनपद अलीगढ़ 2.आशीष जाटव पुत्र विजयप्रताप सिंह उर्फ बलवीर निवासी नमैनी थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज को मय लूट के एक वीवो मोबाइल फोन, 3900/- रुपये, एक आधार कार्ड, पर्स तथा एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कार0 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस  व 3/25 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी। तथा एक अपाचे मो0सा0 UP87 J 1860 के कागजात न दिखाने पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। 

   

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. अजय पुत्र धर्म सिंह निवासी बिजौली थाना पालिमुकीमपुर जनपद अलीगढ़ 

2. आशीष जाटव पुत्र विजयप्रताप सिंह उर्फ बलवीर निवासी नमैनी थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज 


आपराधिक इतिहास अभियुक्त अजय पुत्र धर्म सिंह

1. मु0अ0सं0 169/21 धारा 363/366 भादवि थाना पालीमुकीमपुर 

2. मु0अ0सं0 185/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस  व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दादों


आपराधिक इतिहास अभियुक्त आशीष जाटव -

1. मु0अ0सं0 242/25 धारा 305, 317(2), 331(4) बीएनएस थाना अतरौली 

2. मु0अ0सं0 185/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस  व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दादों