अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| कब्जे से चोरी की भिन्न भिन्न देवी देवताओं की पीली धातू की 9 छोटी मूर्तियाँ (पीली धातु), 19 यूनिट लॉक सिलेण्डर, 21 यूनिट जस्ते के हैण्डिल अधबने, व अवैध नशीला पदार्थ 2.200 किग्रा गाँजा बरामद किया है|
वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सासनीगेट पुलिस टीम ने कारखाने से की गई चोरी में पंजीकृत मु0अ0सं0 329/25 धारा 305 बीएनएस में वांछित अभियुक्त 1. रवि पुत्र अमर सिंह जाति लोहापीट निवासी गौशाला के पास बिजलीघर के सामने झुग्गी झोपड़ी आगरा रोड थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़ को चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर मथुरा रोड पर सीवेज वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के खाली सरकारी ग्राउण्ड के पास से मय 2 किग्रा 200 ग्राम गाँजा सहित गिरफ्तार किया गया । अभि0 की निशांदेही पर चिरंजी लाल स्कूल के खाली पड़े मैदान की झाडियों से मु0अ0सं0 329/25 धारा 305 बीएएस से सम्बन्धित चोरी की गयी 09 छोटी मूर्तियां भिन्न भिन्न देवी देवताओं की पीली धातु की, 19 यूनिट लॉक सिलेण्डर, 21 यूनिट जस्ते के अधबने हैण्डिल बरामद किये गये । मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई । बरामद अवैध नशीले गाँजा के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 330/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
रवि पुत्र अमर सिंह जाति लोहापीट निवासी गौशाला के पास बिजलीघर के सामने झुग्गी झोपड़ी आगरा रोड थाना सासनी गेट जनपद अलीगढ़
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 338/20 धारा 380/411 भादवि थाना सासनी गेट, अलीगढ़
2. मु0अ0सं0 552/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सासनी गेट अलीगढ़
3. मु0अ0सं0 329/25 धारा 305,317(2) बीएनएस थाना सासनी गेट अलीगढ़
4. मु0अ0सं0 330/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सासनी गेट अलीगढ़