कब्जे से चोरी का सामान, औजार, रुपये व चोरी की मो0सा0 बरामद
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, छर्रा|थाना गंगीरी में प्राथमिक विद्यालय कनौबी थाना गंगीरी से ताला तोड़कर विद्यालय का सामान चोरी करने के सम्बन्ध में वादी श्री पुष्पराज सिंह प्रधानाचार्य प्राथमिक विद्यालय कनौबी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 151/25 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था । एवं घटना के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था ।
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगीरी पुलिस टीम ने थाना गंगीरी पर पंजीकृत अभियोग 151/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस का सफल अनावरण कर अभि0 गण 1.विष्णु पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी नगला मसानी थाना देहलीगेट अलीगढ़, 2.संतोष पुत्र केदारी लाल निवासी खैर अड्डा नगला मेहताब थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़ को मय बरामदशुदा माल के साथ दिनांक 04.07.25 को गंगीरी बाईपास से आने वाले गंगीरी गेट चौराहे से गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी तथा उपरोक्त दोनों अभि0 गण से बरामद मोटरसाइकिल व चाकू के आधार पर थाना गंगीरी पर मु0अ0सं0 189/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 317(2) बीएनएस बनाम अभि0 विष्णु उपरोक्त व मु0अ0सं0- 190/25 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 317(2) बीएनएस बनाम अभि0 संतोष उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत किये गये हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. विष्णु पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी नगला मसानी थाना देहलीगेट अलीगढ़
2. संतोष पुत्र केदारी लाल निवासी खैर अड्डा नगला मेहताब थाना देहलीगेट जनपद अलीगढ़