अलीगढ़ में महापौर ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ, हरदुआगंज में निकाली गई रैली

Aligarh Media Desk
जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज/अलीगढ़: मा0 महापौर श्री प्रशांत सिंघल द्वारा द्वितीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मलखान सिंह जिला चिकित्सालय से जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मा0 महापौर ने उपस्थित जनों से साफ-सफाई एवं स्वच्छता की अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। घरों में एवं आस जलभराव न होने दें। स्वास्थ्य विभाग की टीमों का पूरा सहयोग करें। 


मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में द्वितीय चरण में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए संचारी रोगों से सावधान होने की अपील की। जागरूकता रैली के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा समेत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला सर्विलांस अधिकारी, नगरी मलेरिया अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी साथ साथ नगर निगम के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। इसके साथ ही जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधीक्षक एवं मलेरिया निरीक्षकों द्वारा आशा आंगनबाड़ी एएनएम एवं समस्त स्टाफ के द्वारा रैलियां निकाली गईं।


    हरदुआगंज में स्वास्थ्य विभाग ने निकाली रैली

हरदुआगंज़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशाओं ने मंगलवार  को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली|यह जागरूकता रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शुरू होकर थाना परिसर पर ख़त्म हुईं| इस मौके पर ब्लॉक के संक्रामक रोग नियंत्रण अधिकारी, बीसीपीएम अफ़रोज अली, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक केपी सिंह, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि, यूनिसेफ़ प्रतिनिधि शकील समेत कई लोग मौजूद रहे|