अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलैक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात जय स्तम्भ पर वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं क्रांतिकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन कर पौधा रोपित किया।
अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि “हम सभी का कर्तव्य है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को सदैव स्मरण रखते हुए देश को विकसित राष्ट्र बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।” उन्होंने देशवासियों को एकजुट होकर राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पीयूष साराभाई ने देशभक्ति गीत, श्रीमती कविता एवं विनोद कुमार ने अपने उद्बोधन की प्रस्तुति दीं। संगीतिका कला केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत भाव-नृत्य एवं लघु नाटिकाओं का मनमोहक मंचन कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों के प्रदर्शन पर सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सभी प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन कामिनी शर्मा द्वारा किया गया।
----