अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, थाना गाँधीपार्क पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर/सर्विलांस/ICCC की संयुक्त टीमों को मिली बड़ी सफलता मिली हैं|पुलिस नें दो शातिर चोर गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत माल ( करीब 81 लाख रुपये के जेबरात व नगदी) बरामद किया हैं|पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से सोने चाँदी के जेबरात (514.3 ग्राम सोना, 10.905 ग्राम चांदी, एक अमेरिकन डायमंड हार 33.600 ग्राम -सफेद धातु) , 39,600/- रुपये नगद बरामद किये हैं|
एसएसपी अलीगढ़ द्वारा मेहनत से अनावरण करने वाली टीम को उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की हैं| थाना क्षेत्र गाँधीपार्क में दिनांक 26/27-8-2025 को कोर्ट आफ वार्डस कम्पाउण्ड नियर कम्पनी बाग में वादी मुकदमा के भांजे शिवम मित्तल के घर में अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर घर से सोने व चाँदी के जेवरात व नगदी कुल कीमत लगभग 82 लाख रूपये की चोरी कर ली गई थी जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 27.08.2025 को मु0अ0सं0 357/2025 धारा 331(4)/305(A) बीएनएस पंजीकृत किया गया ।
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गाँधीपार्क पुलिस टीम द्वारा क्रिमिनस इंटेलीजेंस विंग नगर/ सर्विलांस टीम व ICCC के साथ संयुक्त कार्यवाही में मु0अ0सं0 357/2025 धारा 331(4)/305(A) बीएनएस में वांछित दो शातिर चोर 1.बबलू पठान पुत्र इनाम खाँ निवासी शाहकमाल रोड बस स्टैन्ड के पीछे थाना गाँधीपार्क, अलीगढ़, 2.संजय उर्फ सज्जन पुत्र हजारीलाल निवासी नगला मान सिंह थाना गांधीपार्क जनपद अलीगढ़ को मय चोरी के सोने- चाँदी के जेबरात (514.3 ग्राम सोना, 10.905 ग्राम चांदी, एक अमेरिकन डायमंड हार 33.600 ग्राम -सफेद धातु) व 39,600/- रुपये नगद नगद सहित सिन्धौली मोड़ के पास स्थित खण्डहर मकान से गिरफ्तार किया गया ।
अभि0 बबलू पठान उपरोक्त थाना क्वार्सी का हिस्ट्रीशीटर (नम्बर 131ए) अपराधी है अभियुक्तगणों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर कई अभियोग पंजीकृत है ।
अलीगढ़ पुलिस – दिनांक 26/27.08.2025 को कोर्ट ऑफ वार्डस कम्पाउण्ड नियर कम्पनी बाग स्थित हार्डवेयर व्यापारी के घर से चोरी की सूचना पर एसएसपी अलीगढ़ के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक , क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय श्री कमलेश कुमार व थाना प्रभारी गाँधीपार्क श्री राजवीर सिंह परमार व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग नगर /सर्विलांस/ICCC की टीमों ने सीसीटीवी/ सर्विलांस की मदद से चोरों तक पहुँचकर शत- प्रतिशत माल की बरामदगी की गई ।
पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय एवं थाना गाँधीपार्क, सर्विलांस/स्वॉट टीम नगर/ICCC के विशेष प्रयासों से 250 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए जनपद मुरादाबाद, मेरठ, हाथरस व कासगंज के इलाकों में एक दर्जन से अधिक दविश दी गई एवं अथक प्रयास से चोरों की तलाश करते हुए शत-प्रतिशत माल सहित 02 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा घटना का सफल आनावरण करने वाली टीमों को उत्साहवर्धन हेतु 10 हजार रूपये की नगद धनराशि से पुरष्कृत किया गया है ।
👉घटना कारित करने का तरीका-
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उनके द्वारा घटना से दो दिवस पूर्व श्री शिवम मित्तल पुत्र स्व0 मुकेश मित्तल निवासी कोर्ट आफ वार्डस कम्पाउन्ड नियर कम्पनी बाग थाना गाँधीपार्क अलीगढ़ के बन्द पड़े मकान की रैकी की गई थी जिस पर बाहर गेट पर ताला लगा हुआ था मौका पाकर दिनांक 26/27.08.2025 को रात्रि समय करीब 1.15 बजे के आस पास श्री शिवम मित्तल के बन्द पड़े मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर भू-तल पर बने कमरे का ताला तोड़कर झीने के द्वारा प्रथम तल पर बने कमरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । घटनास्थल से चोरी में गहने/आभूषण एवं अन्य सामान व नकदी बैग में लेकर समय करीब 2.30 बजे मकान से निकलकर हाइवे पर एकांत में सिन्धौली मोड़ के पास स्थित खण्डहर मकान में चोरी किये गये माल को छिपाते हुए ऑटो के द्वारा सूतमील चौराहे पहुँचकर मेरठ के लिये प्रस्थान किया तथा वहाँ से मुरादाबाद में काशीराम कालोनी में आवासित अभि0 बबलू पठान के आवास पर पहुँचे तथा वहाँ पहुँचकर अभि0 बबलू पठान अपने आवास पर रुक गया तथा दूसरा अभि0 संजय उर्फ सज्जन वापस अलीगढ़ आ गया । तथा दोनों अभियुक्तगण पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखकर आज चोरी के माल को खुर्द बुर्द व ले जाने के लिये छिपाये गये स्थान पर पहुँचे तो पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना व पतारसी सुरागरसी व सीसीटीवी/ सर्विलांस की मदद से अभियुक्तगण को मय चुराये गये माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ।