गुलज़ारी अखाड़ा अलीगढ़ और अखाड़ा गंगा मंडल हरदुआ के मध्य रसियों का जोरदार मुकाबला

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज: हरदुआ देहात में बीती रात बुधवार रासियो का आयोजन हुआ जिसका संचालन हरदुआ निवासी रवेंद्रपाल शर्मा ने किया और अध्यक्ष कुंवर पाल सिंह बने। गणेश चतुर्थी के अवसर पर गांव हरदुआ देहात में रात्रि बुधवार बीती रात 10 बजे से विराट रसिया दंगल का शुभारंभ हुआ जिसमे गुलज़ारी अखाड़ा अलीगढ़ व अखाड़ा गंगा मंडल हरदुआ के मध्य रसियों का जोरदार मुकाबला हुआ इस दंगल को देखने के लिए आस पास सैकड़ो की संख्या में श्रोतागण उपस्थित हुए वही रसिया दंगल में गुलजारी अखाड़ा अलीगढ़ व दूसरा अखाड़ा गंगा मंदिर के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ और यह मुलबला सुबह तक चला दोनों ही अखाड़े बराबर रहे| रसिया प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी वही गायक कलाकारों ने अन्य धार्मिक गीतों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया जिसमें श्रोताओं ने जमकर तालियां व ठुमके लगाए रासियों का आनंद भी लिया| 

इस मौके ललित सक्सेना, प्रदीप शर्मा, राकेश शर्मा, चंद्र किशोर, अजय सक्सेना, देवदत्त बीड़ीसी, पुष्पेंद्र, शेरसिंह कुशवाह विनोद शर्मा खेमचंद विशाल, निशु, मंगल शर्मा, राहुल शर्मा, मोहित दिवाकर, सुरेश कुशवाह, रनवीर जाटव, डाल चंद कुशवाह बंटी कुशवाह ,आदि लोग मोजूद रहे।