अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, हरदुआगंज| गुरुवार को समय करीब 10.00 बजे अज्ञात मोटर साइकिल सवार अभियुक्तगण द्वारा वादी देवेन्द्र सिंह पुत्र सरदार सिंह नि0 ग्राम कोंडरा थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़ के भाई शैलेन्द्र उर्फ सोनू चौधरी के ऊपर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायर कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 282/2025 धारा 191(2) /191(3) /190/ 103/ 109/3(5)/ 61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था।
पुलिस कार्यवाही का विवरण–
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अमृत जैन के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी अतरौली श्री राजीव द्विवेदी के पर्यवेक्षण, थाना प्रभारी हरदुआगंज के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा पतारसी, सुरागरसी, विवेचना, साक्ष्य संकलन से उक्त घटना में संलिप्त कुछ अन्य अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये, प्रकाश में आये अभियुक्त 1.लक्की पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम कोडरा थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़, 2.योगेश उर्फ कालू पुत्र राजेश बाबू निवासी सपेराभानपुर थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़, 3.आकाश पुत्र गुलवीर निवासी भवनगढ़ी थाना हरदुआगंज को मुखिबर की सूचना पर माछुआ पुल थाना हरदुआगंज से गिरफ्तार किया गया ।
विदित है कि अभियुक्त (शूटर) शिवा पुत्र मोहन निवासी ग्राम तालसपुर थाना महुआखेडा जिला अलीगढ़ को स्वॉट टीम एवं स्थानीय पुलिस द्वारा दिनांक 05.08.2025 को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । मुकदमा उपरोक्त में प्रथम गिरफ्तारी के 24 घण्टे के अन्दर ही दूसरे अभियुक्त दिनेश को स्वॉट/ सर्विलांस टीम एवं स्थानीय पुलिस द्वारा दिनांक 06/08/2025 को गिरफ्तार किया गया था । अभियुक्त दिनेश द्वारा सोनू चौधरी हत्याकांड में अभियुक्तगण लक्की पुत्र स्व0 विजयपाल, योगेश उर्फ कालू पुत्र राजेश बाबू, व आकाश पुत्र गुलवीर व अन्य का संलिप्त होना बताया गया है।
अभियुक्त शिवा द्वारा पुलिस को अपने बयान में बताया था कि अभियुक्त दिनेश, हेमू निवासी कोड़रा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आपराधिक षड़यन्त्र रचकर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने एव प्रॉपर्टी के काम में आर्थिक लाभ कमाने के लिए सोनू चौधरी उर्फ शैलेन्द्र निवासी कोंडरा की 2,50,000 रूपये में सुपारी देकर शूटरों से हत्या कराई थी, सोनू चौधरी की हत्या करने के लिए हेमू तथा दिनेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अब से लगभग चार माह पूर्व से योजना बना रहे थे । जिसके क्रम में हेमू तथा दिनेश ने गांव में आने जाने वाले रास्तों की रेकी की तथा अपने साथियों से करायी थी उनके द्वारा यह सुनिश्चित किया गया था कि घटना कारित करने के लिए ऐसे रास्ते का उपयोग किया जाये जिन पर कोई भी सीसीटीवी कैमरा ना लगा हो इसी क्रम में हेमू, दिनेश व एक अन्य अभियुक्त ने शूटरों के रूकने के लिए घटनास्थल के पास ही एक मकान किराये पर लिया था जोकि सीसीटीवी कैमरों से बचा था हेमू के द्वारा ही घटना कारित करने के लिए हथियार (पिस्टल एव कारतूस) की व्यवस्था करायी थी ।
मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण लक्की पुत्र स्व0 विजयपाल, योगेश उर्फ कालू पुत्र राजेश बाबू, व आकाश पुत्र गुलवीर को स्वाट टीम एवं स्थानीय पुलिस द्वारा आज दिनांक 07/08/2025 को समय 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त क्रम में सर्विलास एवं स्वॉट टीम के द्वारा संकलित साक्ष्य एवं गिरफ्तार अभियुक्तगण के बयान को सत्यापित कर अन्य ठोस साक्ष्य एकत्रित करके प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम प्रयासरत है, शीघ्र ही प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी कर ठोस साक्ष्य संकलन एकत्रित करके विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
गिरफ्तार अभियुक्त–
लक्की पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम कोडरा थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ आयु 21 वर्ष
योगेश उर्फ कालू पुत्र राजेश बाबू निवासी सपेराभानपुर थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ आयु 32 वर्ष
आकाश पुत्र गुलवीर निवासी भवनगढी थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ आयु 21 वर्ष
आपराधिक इतिहास योगेश उर्फ कालू पुत्र रामेश बाबू
1. मु0अ0सं0 282/25 धारा 191(2)/191(3)/190/103(1)/109(1)/3(5)/61(2) बीएनएस हरदुआगंज,अलीगढ
2. मु0अ0स0 557/24 धारा 109,191(2),351(2),61(2) बीएनएस थाना हरदुआगंज,अलीगढ
3. मु0अ0स0 167/18 धारा 147,506 भादावि थाना हरदुआगंज,अलीगढ
आपराधिक इतिहास आकाश पुत्र गुलवीर सिंह
1.मु0अ0सं0 282/25 धारा 191(2)/191(3)/190/103(1)/109(1)/3(5)/61(2) बीएनएस हरदुआगंज,अलीगढ़
2.मु0अ0स0 310/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना हरदुआगंज,अलीगढ़
आपराधिक इतिहास लक्की पुत्र विजयपाल
1.मु0अ0सं0 282/25 धारा 191(2)/191(3)/190/103(1)/109(1)/3(5)/61(2) बीएनएस हरदुआगंज,अलीगढ़
गिरफ्तारी का स्थान-
माछुआ पुल थाना हरदुआगंज जिला अलीगढ़
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री बृजेश कुमार थाना हरदुआंगज, अलीगढ़
2. स्वाट टीम प्रभारी श्री संदीप सिंह मय टीम, अलीगढ़
3. व0उ0नि0 श्री विदेश राठी थाना हरदुआगंज, अलीगढ़
4. उ0नि0 श्री विकास भारती चौकी प्रभारी तालानगरी, थाना हरदुआगजं,अलीगढ़
5. कां0 130 मुनेन्द्र कुमार थाना हरदुआगंज, अलीगढ़
6. कां0 2170 तेजवीर सिंह थाना हरदुआगंज, अलीगढ़