फतेहपुर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने बाईक पर बैठकर पहुंची सिराथू MLA डॉ. पल्लवी पटेल, UP सरकार को घेरा!

Aligarh Media Desk

अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, न्यूज़ ब्यूरो, उत्तर प्रदेश| फतेहपुर के अजरौली गाँव में हुए हत्याकांड को लेकर कौशाम्बी जिले की सिराथू MLA डॉ. पल्लवी पटेल शनिवार को पुलिस को चकमा देकर बाइक से गाँव पहुच गयी। उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति सवेदना प्रकट किया, और सरकार को आड़े हाथों लिया।

          MLA डॉ. पल्लवी पटेल पुलिस को चकमा देकर बाइक से पीड़ित परिवार के घर पहुँचीं। वहाँ उन्होंने परिजनों से मुलाक़ात कर संवेदना जताई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। परिवार से मिलने के बाद पल्लवी पटेल ने योगी सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आम जनता अपराध की घटनाओं से थर्रा गई है और उसकी आत्मा काँप रही है। 

पल्लवी पटेल ने सवाल उठाया कि सरकार जहाँ ज़ीरो टॉलरेंस और क़ानून-व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा करती है, वहीं ज़मीनी हकीकत इसके उलट है। उन्होंने कहा कि घटनाओं की कड़ी जोड़ें तो ज़्यादातर मारे जा रहे लोग पिछड़े और दलित समाज से है, इन्हीं को मुसलमान का डर दिखाकर सत्ता हथियाई गई। इन्ही लोगो को मारा जा रहा है। बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे लोगो को सत्ता संरक्षित कर रही है।