#HARDUAGANJ: रामलीला कमेटी का हुआ गठन, जयप्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष

Aligarh Media Desk

अलीगढ मीडिया डिजिटल,हरदुआगंज|शनिवार को समय सांय 05:00 बजे स्थान जवाहर चौक हरदुआगंज (अलीगढ़) में हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री रामलीला कमेटी के गठन के हुआ| 

जिस में 2024 का आय ओर व्यय का ब्यारा दिया गया फिर पुनः 2024 की कमेटी को ही 2025 मे श्री रामलीला कमेटी के प्रबंधक मनोज चौहान (बन्टी) अध्यक्ष श्री जयप्रकाश अग्रवाल जमींदार सहाब को सर्व सहमति से चुना गया|

 आज के इस मौके पर नगर पंचायत  के चेयरमैन राजेश यादव, उमेश पाठक, अजय मारवाड़ी ,नीटूवर्मा, अजय मित्तल, नितिन गुप्ता, कुमारपाल सिंह, नीरज गर्ग, अमित ससेना निर्मल गॉड सभासद आदि सभी कार्य करता मौजूद रहे।