![]() |
(प्रतीकत्मक छाया चित्र: अलीगढ मीडिया डिजिटल) |
अलीगढ़ मीडिया डिजिटल, गोरई| थाना गोरई पुलिस व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग /सर्विलांस/ की संयुक्त टीमों को बड़ी सफलता मिली हैं|पुलिस टीम नें थाना गोरई क्षेत्र में हुई लूट की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत माल (करीब 10 लाख 40 हजार रुपये नगदी) भी बरामद कर लिया हैं।
पुलिस के मुताबिक वादी ने स्वंय अपने भाई के साथ मिलकर झूठी लूट की घटना की साजिश रची थीं|
थाना गोरई पर दिनांक 11.09.25 को दीपक पुत्र निरंजन सिंह उम्र 40 वर्ष जाति जाटव निवासी नगला भुजा थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस ने सूचना दी कि वह मोटर साईकिल से अपने मालिक की पेमेंट करने जनपद हाथरस से जनपद मथुरा जा रहे था, रास्ते में बरेली-मथुरा हाइवे पर साथिनी इंटरचेंज के पास एक स्कार्पियों पीछे से अचानक इनके सामने आ गई, जिस कारण से इनकी बाइक गिर गई और कार सवार लोगों ने इनका बैग (जिसमें 10 लाख 40 हजार रुपये रखे थे) व इनका मोबाइल लूट कर भाग गये । जिसके सम्बन्ध में थाना गोरई पर मु0अ0अ0 84/25 धारा 309(4) पंजीकृत किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अलीगढ़ के आदेश एवं निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय श्री अमृत जैन के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी इगलास के पर्यवेक्षण में थाना गोरई पुलिस टीम/ सर्विलांस टीम व क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग ग्रामीण की संयुक्त टीमों द्वारा उपरोक्त घटना का घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर, लोकेशन के आधार पर 24 घंटे के अन्दर सफल अनावरण किया गया, जिसमें पाया गया कि लूट जैसी कोई घटना कारित ही नही हुई बल्कि स्वंय वादी दीपक ने अपने भाई कृष्णा के साथ मिलकर उपरोक्त घटना को कारित किया गया था । दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
दीपक पुत्र निरंजन सिंह निवासी नगला भुजा थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस
कृष्णा पुत्र निरंजन सिंह निवासी नगला भुजा थाना कोतवाली हाथरस जनपद हाथरस