बड़ी निशानेबाज हैं 'अलीगढ़ पुलिस' हर अपराधी के पैर में ही मारती हैं गोली, ताकि पचा सके फ़र्जी मुठभेड़ की 'ठोली'

Aligarh Media Desk


➡️ थाना जवाँ पुलिस व एन्टी थेफ्ट की संयुक्त टीमों को मिली बड़ी सफलता

➡️ पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर लुटेरा घायल - कुल दो अभियुक्त गिरफ्तार

अलीगढ मीडिया डिजिटल, अलीगढ़| जवाँ जवाँ पुलिस व एन्टी थेफ्ट की संयुक्त टीमों को बड़ी सफलता मिली हैं, पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर लुटेरा घायल - नें कब्जे से लूट के 3200/- रुपये, लूट का एक एप्पल मोबाइल फोन, एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद किये हैं।

 जनपद अलीगढ़ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व शातिर चोर/लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक (नगर) महोदय के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी (तृतीय) के कुशल मार्गदर्शन में थाना जवाँ पुलिस व एन्टी थेफ्ट की सुंयुक्त टीमों द्वारा थाना जवाँ की अमरौली चौकी क्षेत्र स्थित अमरौली-बरौली रोड पर ग्राम पोहिना मोड पर चैकिंग अभियान के अन्तर्गत संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग की जा रही थी कि तभी अलीगढ़ की तरफ से एक मोटर साइकिल पर तीन सवार व्यक्ति जिसके नजदीक आने पर पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी व हाथ से इशारा कर उन्हे रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति ने तेजी से अपने बायी तरफ समस्तपुर कोटा की तरफ जा रहे रास्ते पर मोटरसाइकिल को मोडकर दौडा दिया, जब पुलिस टीम ने एक साथ उनके पीछे भागकर पकडने का प्रयास किया तो हडबड़ी में मोटरसाइकिल करीब 50 मीटर आगे फिसलकर गिर गयी तभी पुलिस टीम को अपने नजदीक आते देख उनमें से एक व्यक्ति ने जोर से चिल्लाकर कहा कि मार सा@@@ को नही तो हमें पकड़ लेगें और पीछे वाले व्यक्ति ने अपने फैट से तमंचा निकालकर पीछे मुडकर पुलिस टीम पर एकदम जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बची|

     तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा सिखलाये हुये तरीकों से अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई तो एक अभियुक्त शोएब उर्फ चौबा पुत्र असलम निवासी जौहराबाग, ट्रांसफार्मर वाली मस्जिद के पास, थाना सिविल लाईन जनपद अलीगढ़ घायल हो गया तथा पुलिस टीम ने तत्काल दौडकर भागे दो व्यक्तियो में से एक व्यक्ति को कुछ दूरी पर धान के खेत में पकड लिया और एक व्यक्ति धान के खेतों से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, गिरफ्तार अभियुक्त शोएब उर्फ चौबा के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व जामा तलाशी से एक मोबाईल कम्पनी आईफोन एप्पल 13 व 1700 रूपये नगद बरामद हुए पकडे गये दूसरे व्यक्ति की जामा तलाशी लेते हुये नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम जितेन्द्र उर्फ रोनी पुत्र खजानी लाल उर्फ भूप सिंह निवासी नंगला मल्लाह थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ बताया, उसकी जामा तलाशी से 1500 रूपये नगद बरामद हुए तथा जिसके सम्बन्ध में थाना जवाँ पर मु0अ0सं0 347/2025 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम व धारा 109 बीएनएस पंजीकृत किया गया । मुठभेड़ में घायल अभियुक्त शोएब उर्फ चौबा को उपचार हेतु पं0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय अलीगढ़ में भर्ती कराय गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त –

1.शोएब उर्फ चौबा पुत्र असलम निवासी जौहराबाग,ट्रांसफार्मर वाली मस्जिद के पास, थाना सिविल लाईन जनपद अलीगढ़ 

2.जितेन्द्र उर्फ रोनी पुत्र खजानी लाल उर्फ भूप सिंह निवासी नंगला मल्लाह थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ 


*आपराधिक इतिहास ( अभियुक्त शोएब उर्फ चौबा )*

1.मु0अ0सं0 588/2022 धारा- 25/27 आयुध अधि0 व 34/429 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़

2.मु0अ0सं0 573/2023 धारा 379/411 भादवि थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ 

3.मु0अ0सं0 282/2025 धारा 25/3/5 आयुध अधि0 थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़

4.मु0अ0सं0 316/2025 धारा 4/25 आयुध अधि0 व धारा 312/313 बीएनएस थाना सिविल लाइन अलीगढ़

5.मु0अ0सं0902/2023 धारा 392/411 भादवि थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ 

6.मु0अ0सं0 928/2023 धारा 25/27/3 आयुध अधि0 व धारा 307 भादवि थाना क्वार्सी अलीगढ़ 

7.मु0अ0सं0 858/2024 धारा 3(5)/309(4)/317(2) बीएनएस थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ 

8.मु0अ0सं0 082/2025 धारा 3(5)/308(5)/317(2) बीएनएस थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ 

9.मु0अ0सं0 325/2025 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस थाना जवां जनपद अलीगढ़ 

10.मु0अ0सं0 345/2025 धारा 309(6)/126(2)/351(3) बीएनएस थाना जवां जनपद अलीगढ़ 

11.मु0अ0सं0 263/2025 धारा 309(6) बीएनएस थाना गभाना जनपद अलीगढ़

12.मु0अ0सं0 347/2025 3/25/27 आयुध अधि0 तथा 109 बीएनएस थाना जवाँ अलीगढ़ 


*आपराधिक इतिहास (अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ रोनी)*

1.मु0अ0सं0 325/2025 धारा 309(6)/317(2) बीएनएस थाना जवां जनपद अलीगढ़ 

2.मु0अ0सं0 345/2025 धारा 309(6)/126(2)/351(3) बीएनएस थाना जवां जनपद अलीगढ़ 

3.मु0अ0सं0 680/2021 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़

4.मु0अ0सं0 347/2025 3/25/27 आयुध अधि0 तथा 109 बीएनएस थाना जवाँ अलीगढ़